झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना की दूसरी लहर: होली में बिहार जाने वाली बसे हैं खाली, यात्री नहीं मिलने से बस मालिक परेशान - जमशेदपुर में होली के त्योहारों पर कोरोना का असर

राज्य में कोरोना वायरस मरीजों का ग्राफ एक बार फिर बढ़ता जा रहा है. ऐसे में होली के त्योहारों में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. होली में बिहार जाने वाली कई बसें खाली हैं. जिससे बस मालिक और एजेंट परेशान हैं.

buses-empty-due-to-increased-corona-virus-in-jamshedpur
लगी बस

By

Published : Mar 28, 2021, 1:40 PM IST

जमशेदपुर: कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चपेट में कई राज्य आ चुके हैं. इससे जमशेदपुर शहर भी अछूता नहीं रहा है. यहां भी करोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. इसका असर होली के त्योहार पर भी पड़ रहा है. मानगो का बस स्टैंड खाली नजर आ रहा है. बिहार जाने वाली कई बसें खाली हैं. जिससे बस मालिक और एजेंट परेशान हैं.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-जमशेदपुर: ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

बसों की सीट हैं खाली

जहां पहले होली के 1 माह पहले से ही बसों की सीट फूल हो जाया करती थी. लेकिन इस बार होली में बिहार जाने वाली लगभग सभी बसों की सीट खाली है. यात्रियों की संख्या ना के बराबर है. जिससे बस के मालिकों के साथ-साथ एजेंट परेशान हैं.

कोरोना के कारण यात्रियों की संख्या में गिरावट
एजेंटों ने बताया कि जमशेदपुर से बिहार के लिए 100 से अधिक बसें प्रतिदिन आया जाया करती हैं. होली के समय यात्रियों की ओर से एक माह पहले ही सीटें बुक करा ली जाती थी. लेकिन अब होली के 1 दिन बचे हैं. यात्री ना के बराबर हैं. पहले लोग टूल और छत पर भी बैठकर जाने के लिए तैयार हो जाते थे. अब तो बस में पूरी सीट भी फूल नहीं हो पाती है. एजेंटों का कहना है कि कोरोना वायरस के दूसरे लहर के कारण यात्रियों की संख्या में अचानक गिरावट आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details