झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

कोरोना संकट: ओडिशा और छत्तीसगढ़ में फंसे हुए श्रमिकों को वापस लाने के लिए भेजी गई बसें - लॉकडाउन में फंसे मजदूर

जमशेदपुर के जो श्रमिक अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं उनको वापस लाने के लिए बसें रवाना की गईं. ओडिशा के लिए 12 और छत्तीसगढ़ के लिए 2 बसें भेजी गई हैं.

Corona virus, Jamshedpur administration, lockdown in Jharkhand, workers trapped in lockdown, कोरोना वायरस, जमशेदपुर प्रशासन, झारखंड में लॉकडाउन, लॉकडाउन में फंसे मजदूर
जमशेदपुर से रवाना बस

By

Published : May 4, 2020, 9:40 AM IST

जमशेदपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए निर्धारित लॉकडाउन अवधि में जिले के जो श्रमिक अन्य राज्यों में फंसे हुए हैं उनको वापस लाने के लिए बसें रवाना की गईं. ओडिशा के लिए 12 और छत्तीसगढ़ के लिए 2 बसें भेजी गई हैं.

बसों को किया गया है सेनेटाइज
ओडिशा और छत्तीसगढ़ के लिए भेजी गई सभी बसों को सेनेटाइज करते हुए उनमें खाने-पीने की भी व्यवस्था की गई है.

हर बस में मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती
हर बस में मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है. श्रमिकों की स्क्रीनिंग के बाद उन्हें बस से वापस जिले में लाया जाएगा. जिला आने पर मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद श्रमिकों को होम क्वॉरेंटाइन रहने के निर्देश के साथ उन्हें घर तक पहुंचाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-SPECIAL: कोरोना के कहर ने बढ़ाई किसानों की परेशानी, औने पौने दाम में अनाज बेचने को मजबूर

ओडिशा और छत्तीसगढ़ के इन स्थानों से वापस आएंगे श्रमिक
ओडिशा के खुरदा, आंगुल, संबलपुर, बरगोड़ा, राजमाड़ा, क्योंझर, कटक और छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव और बिलासपुर से श्रमिकों को वापस लाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details