जमशेदपुर: देश में कोरोना से निपटने के लिए सरकार और प्रशासन लगातार काम कर रहा है. लोगों को मास्क पहनने और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने के लिए कहा जा रहा है. वहीं देश के प्रधानमंत्री के स्वदेशी कपड़े का मास्क पहनने के लिए कहने पर, उनसे प्रेरित होकर जमशेदपुर के बीटेक के छात्र विवेक राज ने जुगाड़ से पीपीई मास्क बनाया है.
विवेक ने बताया है कि एक पीपीई मास्क बनाने में मात्र 10 रुपये की लागत आई है. देश में कोरोना से जंग में मेडिकल टीम के साथ सरकार लगातार काम कर रही है. इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है. सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है. मास्क पहनना जरूरी हो गया है. वहीं बाजार में मास्क की कमी देखी जा रही है. इधर देश के प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान बाजार में बिकने वाले मास्क के बदले घरेलू मास्क यानी गमछा को मुंह पर लपेट कर जनता को संबोधित किया.
ट्रांसपेरेंट सेलोफिन पेपर और कार्डबोर्ड से बना मास्क
जमशेदपुर के हरहरगुट्टू का रहने वाले बीटेक के छात्र विवेक राज ने लॉकडाउन में घर में बैठे जुगाड़ से पीपीई मास्क बनाया है. बाजार में बिकने वाले ट्रांसपेरेंट सेलोफिन पेपर किसी भी बॉक्स के कार्डबोर्ड के जरिये विवेक ने अपने घर में पीपीई मास्क बना डाला. चेहरे को सामने से ढकने के लिए मापदंड के अनुसार सेलोफिन पेपर को काटकर उसके तीन तरफ पतला कार्डबोर्ड काटकर स्टेपल किया जाता है, और दोनों तरफ पूरे सिर के नाम के स्ट्रीप काटकर स्टेपल किया जाता है.
ये भी पढ़ें-रांचीः खेल-खेल में बच्चों ने सिखाया सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ, PM मोदी ने की सराहना