जमशेदपुरः ब्राह्मण युवा शक्ति संघ ने शनिवार को भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम का प्रकट्योत्सव मनाया. पुरोहित और साधुओं ने बाबा भूतनाथ मंदिर में वैदिक परंपरा अनुसार भगवान परशुराम का पूजन किया. ब्राह्मण युवा शक्ति संघ के सदस्य लॉकडाउन और सोशल डिस्टेनसिंग का अनुपालन करते हुए ऑनलाइन आरती में शामिल हुए. इस दौरान मंदिर में 108 दीप प्रज्ज्वलित हुए थें.
वहीं, संघ के सदस्यों ने भी अपने घरों में शनिवार शाम दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान परशुराम का पूजन किया. जूम डिजिटल एप के माध्यम से ब्राह्मण युवा शक्ति संघ के सदस्य ऑनलाइन आरती में सम्मिलित हुए. पूजनोपरांत ऑनलाइन धर्मसभा का आयोजन हुआ. जिसमें आये दिन देशभर में साधु, संतों और ब्राह्मणों पर हो रहे क्रूर हमले के विरोध में ब्राह्मण युवा शक्ति संघ ने आक्रोश व्यक्त किया. लॉकडाउन के दौरान बंद मंदिरों से कई पुरोहितों के सामने आर्थिक कठिनाई उतपन्न हो रही है. इसके समाधान को लेकर भी ब्राह्मण युवा शक्ति संघ ने आवाज मुखर किया. संघ ने राज्य सरकार से मांग किया कि राज्यभर के सभी मंदिरों के पुरोहितों को सम्मानजनक सहयोग राशि मुहैया कराई जाये.