जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा प्रखंड की गम्हरिया पंचायत स्थित महिषाढ़ गांव के 17 वर्षीय शिवा देहुरी की गुरुवार की दोपहर तालाब में डूबने से मौत हो गई. ग्रामीणों के मुताबिक शिवा देहुरी ट्यूब के सहारे तालाब में तैर रहा था. इसी दौरान वह ट्यूब से पानी में गिर गया. जिसके बाद गहराई में जाने के कारण उसकी मौत हो गई.
तालाब में डूबने से लड़के की मौत, ट्यूब के सहारे तैरने के दौरान हुआ हादसा - जमशेदपुर में एक लड़के की डूबने से मौत
जमशेदपुर में तालाब में डूबने से एक नाबालिग लड़के की मौत हो गई. बताया जा रहा कि वह तालाब में ट्यूब के सहारे तैर रहा था. इसी दौरान ट्यूब से तालाब में गिर गया और तैरना नहीं आने के कारण उसकी डूबने से मौत हो गई. हादसे के घंटों बाद उसका शव बाहर निकाला गया.
डूबने से लड़के की मौत
ये भी पढ़ें-चतरा में भीड़ का दिखा तालिबानी चेहरा, क्रूर लोगों ने एक व्यक्ति और बच्चे को बांधकर बेरहमी से पीटा
ग्रामीणों ने घटना की सूचना उसके परिजनों को दी. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद उसे तालाब से बाहर निकाला और एक बाइक से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक शिवा देहुरी अपने मामा मुचीराम खामराई के घर में रहता था. वह प्रखंड के पलाशबनी गांव का रहने वाला था.