जमशेदपुर:बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में आयोजित कार्निवल का तीसरा दिन बॉलीवुड सिंगर अरुण देव के नाम रहा. बॉलीवुड गायक अरुण देव ने एक से बढ़कर एक गीत गाकर लोगों को झुमाया. इसके अलावे लिटिल चैंप फेम श्रद्धा दास, मनीषा और बलदेव सिंह के गीतों ने भी लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
जमशेदपुर कार्निवल के तीसरे दिन बॉलीवुड गायकों का जलवा, फिल्मी गानों पर खूब झूमे लोग - jharkhand news
जमशेदपुर में कार्निवल के तीसरे दिन बॉलिवुड गायकों ने समा बांधा. सिंगर अरुण देव और श्रद्धा दास ने अपने गानों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
बॉलिवुड गायकों का जलवा
दरअसल, जमशेदपुर के गोपाल मैदान में टाटा स्टील 'कार्निवल जमशेदपुर' का हर वर्ष आयोजन करती है. यह कार्यक्रम दिसंबर के अंतिम सप्ताह में होता है, लेकिन इस बार यह कार्यक्रम जनवरी के अंतिम सप्ताह में हो रहा है. 3 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है.