जमशेदपुर:कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच बिस्टुपुर स्थित रेड क्रॉस भवन में सैकड़ों लोगों ने रक्तदान किया. कोरोना से प्रभावित लोगों को बचाने के लिए रक्तदान महायज्ञ किया गया. आयोजन ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए आयोजित किया गया.
ये भी पढ़ें-देश में घटने लगे कोरोना के दैनिक मामले, 24 घंटे में 3.29 लाख नए केस
समय की मांग रक्तदान शिविर
कोरोना महामारी के रक्तदान शिविर का आयोजन इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि जहां एक ओर रक्तदान शिविरों का आयोजन बंद है. वहीं आने वाले दिनों में 18 से 45 साल के युवाओं का वैक्सीनेशन होना है, जिसके कारण युवा वैक्सीनेशन के बाद 28 दिनों तक रक्तदान नहीं कर पाएंगे.
ऐसे में रक्त की कमी की दोहरे मार से बचने के लिए इस रक्तदान शिविर के माध्यम से आवश्यक रक्त की मात्रा जरूरतमंद मरीजों के लिए जुटाने का प्रयास है. पतरातू वेलफेयर सोसाइटी जरूरतमंदों लोगों के लिए शिविर का आयोजन करने के साथ-साथ अस्पताल में बेड, प्लाज्मा और ऑक्सीजन की व्यवस्था भी कर रही है. सोसाइटी के पदाधिकारी रंजन प्रसाद सिंह ने बताया कि शहर में कोरोना संक्रमित रोगियों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. अस्पतालों में मरीजों को रक्त की कमी से निजात दिलाने के लिए एक प्रयास सोसाइटी के लोगों की ओर से किया जा रहा है.