झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

NSG कमांडो की ब्लैक कैट कार रैली पहुंची जमशेदपुर, लोगों ने किया जोरदार स्वागत - जमशेदपुर में एनएसजी कमांडो

एनएसजी की ओर से प्रायोजित ब्लैक कैट कार रैली (Black Cat Car Rally) जमशेदपुर पहुंची. जहां जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों ने कमांडो का जोरदार स्वागत किया. आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav of Freedom) के दौरान एनएसजी की ओर से ये रैली निकाली गई है. 30 अक्टूबर को ये रैली दिल्ली पहुंचकर समाप्त हो जाएगी.

EtV Bharat
NSG कमांडो

By

Published : Oct 8, 2021, 8:46 PM IST

Updated : Oct 8, 2021, 9:42 PM IST

जमशेदपुर:आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav of Freedom) के दौरान एनएसजी की ओर से प्रायोजित ब्लैक कैट कार रैली (Black Cat Car Rally) देर शाम जमशेदपुर पहुंची. जमशेदपुर के सोनारी मैरिन ड्राईव स्थित दोमुहानी पुल पर जिला प्रशासन के साथ-साथ स्थानिय लोगों ने कमांडो का जोरदार स्वागत किया.

इसे भी पढ़ें: झारखंड में नक्सलियों से भी खतरनाक ये जीव, 2008 से अब तक ले चुके हैं 63 जवानों की जान

दो अक्टूबर को नई दिल्ली से निकली इस रैली में 10 अधिकारी सहित 49 कंमाडो शामिल हैं. ये रैली मैरिन ड्राईव होते हुए सर्किट हाउस गोलचक्कर से गुजरते हुए बिष्टुपुर स्थित आर्मरी ग्राउंड पहुंची. जहां सभी का कोरोना जांच की गई. कमांडो शुक्रवार को जमशेदपुर में ही रुकेंगे. शनिवार को रैली कोलकोता के लिए रवाना हो जाएगी. रैली कोलकाता के बाद हैदराबाद हुए चैन्नई रवाना हो जाएगी.

देखें पूरी खबर

30 अक्टूबर को समाप्त होगी रैली


कर्नल ओएस राठौर ने बताया कि सुर्दशन भारत की परिक्रमा के लिए ब्लैक कैट कार रैली 2 अक्टूबर को रवाना हुई है. जो 30 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगी. उन्होंने कहा कि हमारी टीम में 15 गाड़ियां हैं. इसके अलावा तीन गाड़ियां अलग से चल रही है. कार रैली का मुख्य उद्देश्य पूरे भारत के लोगों को एक बांधने का है. सभी एकजुट होकर रहेंगे, तभी समस्याओं का समाधान हो सकता है. उन्होने बताया कि यह कार रैली 18 जगहों से गुजरेगी. जमशेदपुर से कोलकोता, हैदाराबाद, अहमदाबाद होते हुए दिल्ली पहुंचकर समाप्त होगी. एक महीने के इस रैली के माध्यम से देश की एकता और अखंडता का परिचय दिया जा रहा है.

Last Updated : Oct 8, 2021, 9:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details