जमशेदपुर: राष्ट्रीय आपदा कोरोना से जंग के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर करोड़ों देशवासियों ने पीएम केयर्स में स्वेक्षा से आर्थिक सहयोग किया है. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आदेशानुसार झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार के निर्देश पर जमशेदपुर महानगर के भाजयुमो जिला अध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओं ने 888 लोगों के सहयोग से पीएम केयर्स में 4 लाख 66 हजार 805 रुपये से अधिक की राशि ऑनलाइन जमा कराई.
ये भी पढ़ें-Exclusive- कोरोना महामारी से कैसे करें बचाव, जानें डॉ नरेश त्रेहान से
जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा ने प्रेस-विज्ञप्ति जारी कर इसकी सूचना दी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार जमशेदपुर महानगर के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने दो दिन में विशेष अभियान चलाकर पीएम केयर्स में लोगों को दान देने हेतु आग्रह किया.
महानगर अधीन 28 मंडल के अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी समेत कार्यसमिति सदस्य और जिला में निवास करने वाले भाजयुमो के प्रदेश पदाधिकारी और कार्यसमिति सदस्यों ने अपने मित्रों के साथ आसपास के लोगों को अभियान में शामिल कर सहयोग राशि ऑनलाइन पीएम केयर्स में जमा कराई. उन्होंने बताया कि सभी कार्यकर्ताओं ने मिली जिम्मेदारी का सफलतापूर्वक वहन करते हुए दानदाताओं की सूची राशि के साथ जमा कर दी है. वहीं, उपलब्ध सूची को प्रदेश में रिपोर्ट कर दी गयी है.
राजा ने कहा कि युवा कार्यकर्ताओं के इस अभियान में लोगों का अपार सहयोग मिला है, जिसके लिए वह सभी दानदाताओं के आभारी हैं. सभी ने बिना किसी दबाव के बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और स्वैक्षिक दान किया. कोरोना की वैश्विक महामारी में निरंतर भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता राष्ट्रीय सेवा और मानव सेवा के भाव से जरूरतमंदों तक पहुंच कर उनको सहायता उपलब्ध करा रहे हैं.
उन्होंने भाजयुमो कार्यकर्ताओं के प्रयासों और सेवा भाव की सराहना करते हुए कहा कि युवा मोर्चा ने अनेक मौकों पर अपनी उपयोगिता को सिद्ध किया है. देश का हर युवा कोरोना की इस लड़ाई में नरेंद्र मोदी जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को लालायित है और हमेशा राष्ट्रीय सेवा में अपना योगदान देने को समर्पित है.