जमशेदपुर: भाजपा जमशेदपुर महानगर अंतर्गत चार मंडलों में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के द्वितीय चरण का गुरुवार को शुभारंभ हुआ. प्रशिक्षण शिविर में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत सांसद विद्युत वरण महतो और अन्य वरीय नेताओं ने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन प्रदान किया. साकची पश्चिम में सांसद विद्युत वरण महतो, बिरसानगर में डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, बर्मामाइंस में मिथिलेश सिंह यादव, एवं परसुडीह मंडल में अभय सिंह ने कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन किया.
भाजपा का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला ये भी पढ़ें:अंचल और निबंधन कार्यालय के चप्पे-चप्पे की सीसीटीवी से होगी निगरानी, BDO पर भी नजर
बिरसानगर मंडल में कार्यशाला को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर का प्रमुख उद्देश्य कार्यकर्ताओं को पार्टी की विचारधारा, नीति एवं सिद्धान्त से अवगत कराना है. उन्होंने कहा कि हम ऐसे दल के कार्यकर्ता हैं, जिसका लक्ष्य ही राष्ट्र निर्माण और राष्ट्र के लिए कार्य करना है. हमें इस बात का गर्व है कि हम राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के ध्वज को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. भाजपा हमेशा अपने मूल विचारधारा के अनुरूप कार्य करती है, जो कहती है उसे पूर्ण करती है. पार्टी के मुंबई अधिवेशन में श्रद्धेय अटल जी के अंधेरा छटेगा, सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा के मूल मंत्र को लेकर पार्टी की राजनीतिक यात्रा व संघर्ष आज भी जारी है. इस दौरान पूर्व सीएम रघुवर दास ने बर्मामाइंस मंडल के टेल्को गायत्री नगर में आयोजित कार्यशाला में कार्यकर्ताओं के संग भोजन किया.
साकची पश्चिम मंडल के कार्यशाला को संबोधित करते हुए सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि ऐसे कार्यशाला से संगठन का आधार मजबूत होता है और कार्यकर्ताओं को पार्टी के प्रति विचारधारा के साथ जुड़कर कार्य करने के प्रेरणा मिलती है. उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की परिकल्पना एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सर्व समाज के सर्वांगीण विकास के उद्देश्यों के अनुरुप कार्य करते हुए केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की.