जमशेदपुर: भाजपा जमशेदपुर महानगर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी के मन की बात को ध्यानपूर्वक सुना. रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल में 18वीं बार देशवासियों को रेडियो के जरिए संबोधित किया. भाजपा महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव के निर्देशानुसार महानगर अंतर्गत विभिन्न मंडलों समेत सैकड़ों बूथों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आकाशवाणी पर प्रसारित मन की बात को सामूहिक रूप से सुना.
भाजपा जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं ने मंडल अंतर्गत प्रमुख स्थानों पर एकत्रित होकर संबोधन में भाग लिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भारत की देवी अन्नपूर्णा की 100 साल से ज्यादा पुरानी प्रतिमा कनाडा से वापस लाए जाने पर हर्ष व्यक्त किया. पीएम मोदी ने बताया कि माता अन्नपूर्णा की प्रतिमा काशी के एक मंदिर से चुराकर विदेश ले जाई गई थी, जिसे अब वापस लाया जा रहा है.
पीएम मोदी ने देश के किसानों को भरोसा देते हुए कहा कि किसान भाई किसी भी भ्रम और अफवाह से बचें. उन्होंने कहा कि कृषि सुधार बिल ने किसानों के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोले हैं. किसानों के अनेक बंधन खत्म हुए और उन्हें नए अधिकार, नए अवसर भी मिले हैं. इस दौरान उन्होंने गुरु नानक देव के 551वां प्रकाश पर्व का जिक्र करते हुए देशवासियों को शुभकामनाएं दी.
ये भी पढ़े-FICCI को नेशनल इंडस्ट्री पार्टनर बनाएगी राज्य सरकार, उद्योग विभाग और फिक्की के बीच होगा एमओयू
भाजपा जिला प्रवक्ता प्रेम झा ने 'मन की बात' कार्यक्रम पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के जरिए देशवासियों को सदैव प्रेरित किया है. उनके संबोधन से किसान भाइयों के बीच विशेष एजेंडे के तहत किए जा रहे प्रयोग पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गए हैं. देश के किसान नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में पहले से अधिक सशक्त और खुशहाल हुए हैं. इस अवसर पर भाजपा जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे.