जमशेदपुर: शहर में लोकसभा चुनाव की वोटिंग 12 मई को होनी है. जिसे लेकर सभी दलों ने अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी है. इसी कड़ी में भाजपा ने पूरी तरह से डिजिटल ऑफिस बनवाया है. ये पार्टी का अस्थाई कार्यालय है, जिसे चुनाव के लिए प्रयोग किया जाएगा.
जानकारी देते दिनेश कुमार, जिलाध्यक्ष ये भी पढ़ें-झारखंड में जिला जज के लिए परिणाम घोषित, चयनित अभ्यर्थियों को जल्द किया जाएगा नियुक्त
बीजेपी के इस कार्यालय में मीडिया और सोशल मीडिया से संवाद के लिए वार रूम तैयार किए गए हैं. कार्यालय 4G ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाओं के अलावा कंप्यूटर, प्रिंटर, स्केनर और लैंडलाइन कनेक्शन से लैस है. कार्यालय में सांसद प्रत्याशी विद्युत वरण महतो भाजपा जिला अध्यक्ष और चुनाव संयोजक के लिए अलग-अलग ऑफिस है.
वहीं, बैठकों और कार्यकर्ताओं के लिए अलग से कॉन्फ्रेंस हॉल की व्यवस्था है. मीडिया और कागजी कार्यों को अंजाम देने के लिए और अनुभवी लोगों को कमान दी गई है. चुनावी कार्यालय पूरी तरह वातानुकूलित है.
बता दें कि जमशेदपुर लोकसभा सीट से भाजपा ने सांसद विद्युत वरण महतो को टिकट दिया है. वहीं, महागठबंधन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के सरायकेला के विधायक चंपई सोरेन को प्रत्याशी बनाया है. जबकि आप ने दिनेश महतो को प्रत्याशी बनाया है.