जमशेदपुर: हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी झारखंड आने पर नगर विकास विभाग के मंत्री सीपी सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी. इस दौरान मंत्री ने ओवैसी पर जमकर बरसे. मंत्री ने कहा कि ओवैसी तालिबानी समर्थक है. यह व्यक्ति भारत में रहकर पाकिस्तान का गुणगान गाता है. ऐसे लोगों पर केंद्र सरकार की निगाहें हैं, जल्द ही इन लोगों पर सरकार कार्रवाई करेगी.
सीपी सिंह ने असदुद्दीन ओवैसी पर वार करते हुए कहा कि आरएसएस के फोबिया रोग से ग्रसित हैं. उनके पास कोई काम-धाम नहीं है. वह उलूल-जलूल बयान देकर मीडिया में बना रहना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि ओवैसी पाकिस्तान की भाषा बोलती हैं. ओवैसी सीरिया की भाषा बोलती हैं, ऐसे लोगों से देश को खतरा है.