झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मंत्री सीपी सिंह का असदुद्दीन ओवैसी पर वार, कहा- भारत में रहकर करता है पाकिस्तान का गुणगान - ओवैसी पर बोले सीपी सिंह

झारखंड पहुंचे हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर बीजेपी के मंत्री सीपी सिंह जमकर बरसे. मंत्री ने सीपी सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ओवैसी भारत में रहकर पाकिस्तान का गुणगाता है. ऐसे लोगों से देश को खतरा है.

मंत्री सीपी सिंह

By

Published : Sep 24, 2019, 8:16 PM IST

जमशेदपुर: हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी झारखंड आने पर नगर विकास विभाग के मंत्री सीपी सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी. इस दौरान मंत्री ने ओवैसी पर जमकर बरसे. मंत्री ने कहा कि ओवैसी तालिबानी समर्थक है. यह व्यक्ति भारत में रहकर पाकिस्तान का गुणगान गाता है. ऐसे लोगों पर केंद्र सरकार की निगाहें हैं, जल्द ही इन लोगों पर सरकार कार्रवाई करेगी.

मंत्री सीपी सिंह का बयान

सीपी सिंह ने असदुद्दीन ओवैसी पर वार करते हुए कहा कि आरएसएस के फोबिया रोग से ग्रसित हैं. उनके पास कोई काम-धाम नहीं है. वह उलूल-जलूल बयान देकर मीडिया में बना रहना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि ओवैसी पाकिस्तान की भाषा बोलती हैं. ओवैसी सीरिया की भाषा बोलती हैं, ऐसे लोगों से देश को खतरा है.

ये भी पढ़ें-रांची के धुर्वा में साइबर अपराधी का था हब, बेड़ो पुलिस ने बिहार से दो को किया गिरफ्तार

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि केंद्र सरकार ऐसे तालिबानी मानसिकता वाले लोगों की जांच कर रही है. ऐसे लोगों पर लगाम लगाने का भी काम केंद्र सरकार कर रही है. ताकि ओवैसी जैसे लोग समाज में जहर घोलने का काम करने के पहले सोचे. उन्होंने मुस्लिम भाइयों से भी आग्रह किया कि वैसे लोगों के बहकावे में न आए और ऐसे लोग जो सामाजिक सदभाव या समरसता को घेरने का काम कर रहे उसका खूल कर विरोध करे. मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि ओवैसी जैसे लोग झारखंड की धरती पर आए हैं, लेकिन उसे यहां कोई लाभ मिलने वाला नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details