जमशेदपुर: महानगर के नवनियुक्त बीजेपी अध्यक्ष गुंजन यादव ने केंद्रीय मंत्री सह पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा से मुलाकात की. मंगलवार को गुंजन यादव ने घोड़ाबांधा स्थित केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के आवास पर संगठन से मिले दायित्व के लिए आशीर्वाद और मार्गदर्शन लिया. गुंजन ने केंद्रीय मंत्री को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार प्रकट किया.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन के बोझ तले दबते कुली, नहीं भर पा रहे परिवार का पेट
इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कोरोना संकट काल में पार्टी के किये गए प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जमशेदपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मानव सेवा की अद्भुत मिशाल पेश की है. उन्होंने महानगर अध्य्क्ष गुंजन यादव को संगठन हित में धैर्यपूर्वक कार्य करने की सलाह दी. उन्होंने प्रसन्नता जाहिर करते हुए विश्वास जताया कि जमशेदपुर में संगठन सबको साथ लेकर कार्य करते हुए और सशक्त बनेगा.
महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के अनुभवों और मार्गदर्शन का लाभ लेकर सभी के साथ से सब के विश्वास को और मजबूत बनाऊंगा.