झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर: विदेश से लौटे छात्रों की मदद को आगे आए भाजपा नेता कुणाल षाड़ंगी, जल्द गृह जिला लौट सकेंगे - कुणाल षाड़ंगी ने छात्रों की मदद की

विदेश से बिहार के गया एयरपोर्ट पर उतरने के बाद छात्रों को अपने गृह जिले में क्वॉरेंटाइन होने का निर्देश दिया गया था, लेकिन बस से झारखंड आने के क्रम में स्टूडेंट्स को बताया गया कि उन्हें हजारीबाग में क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. इसके बाद स्टूडेंट्स ने पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी से ट्वीट कर मदद मांगी, जिस पर षाड़ंगी ने तुरंत पहल की.

Former MLA kunal shadangi helped student in jamshedpur, kunal shadangi helped of student, news of kunal shadangi, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने स्टूडेंट की मदद की, कुणाल षाड़ंगी ने छात्र की मदद की, कुणाल षाड़ंगी की खबरें
पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी

By

Published : Jun 27, 2020, 2:46 AM IST

जमशेदपुर: लौहनगरी और रांची समेत कुल 9 जिलों के विदेश से लौटे लगभग 28 विद्यार्थियों की मदद के लिए पूर्व विधायक और युवा भाजपा नेता कुणाल षाड़ंगी आगे आए हैं. उनके ट्विटर पर एक कारगार पहल हुई. बिहार के गया एयरपोर्ट पर उतरने के बाद विदेश से आए छात्रों को अपने गृह जिले में क्वॉरेंटाइन होने का निर्देश दिया गया था, लेकिन बस से झारखंड आने के क्रम में स्टूडेंट्स को बताया गया कि उन्हें हजारीबाग में क्वॉरेंटाइन किया जाएगा.

पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी

28 स्टूडेंट्स में कई युवतियां भी शामिल हैं. इससे चिंतित होकर बहारागोड़ा निवासी छात्रा मौसमी दास और बुलबुल कुमारी ने पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी से मदद मांगी. छात्रों के क्वॉरेंटाइन समस्या पर संवेदनशील पहल करते हुए पूर्व विधायक ने झारखंड सरकार के पुलिस महानिदेशक एमवी राव और राज्य पुलिस मुख्यालय को ट्वीट करते हुए छात्र-छात्राओं को मदद करने का निवेदन किया.

ये भी पढ़ें-आदिम जनजातियों के हक पर बिचौलियों का डाका, लाभुक की हुई मौत तो उखाड़ ले गए ईंट

छात्रों ने आभार जताया

वहीं, डीजीपी ने त्वरित संज्ञान लेकर इस मामले में आवश्यक कार्रवाई के लिए हजारीबाग रेंज के डीआईजी अमोल वेणुकांत होमकर को निर्देशित किया है. डीआईजी के हस्तक्षेप के बाद अब छात्र-छात्राओं को उनके गृह जिले की ओर रवाना किया जाएगा. पूर्व विधायक की पहल के लिए छात्रों ने उनका और झारखंड पुलिस का आभार जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details