झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

पत्थलगड़ी मामलाः BJP ने की विधायक मंगल कालिंदी पर FIR की मांग, कहा- पत्थलगड़ी कानूनन अपराध

जमशेदपुर में बीजेपी ने झामुमो विधायक मंगल कालिंदी समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. बीजेपी नेता दिनेश कुमार ने झामुमो नेताओं के साकची गोलचक्कर पर पत्थलगड़ी करने के मामले में यह मांग की है. उन्होंने कहा कि पत्थलगड़ी को अंजाम देना झामुमो की कानून विरोधी मंशा को दर्शाता है.

BJP demand to register FIR against MLA Mangal Kalindi
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार

By

Published : Nov 17, 2020, 12:39 PM IST

जमशेदपुर: राज्य स्थापना दिवस के मौके पर कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर जुलूस निकालने और गैरकानूनी तरीके से साकची गोलचक्कर पर पत्थलगड़ी करने के मामले में बीजेपी ने झामुमो विधायक मंगल कालिंदी समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. जमशेदपुर महानगर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने पत्थलगड़ी मामले में जिला प्रशासन और टाटा स्टील को भी संज्ञान लेने का आग्रह किया.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में अब पैरामिलिट्री एक्सपर्ट करेंगे कोरोना कंट्रोल

उन्होंने कहा कि निर्वाचित जनप्रतिनिधि होकर भारतीय संविधान की अवमानना कर पत्थलगड़ी को अंजाम देना झामुमो की कानून विरोधी मंशा को दर्शाता है. भाजपा नेता दिनेश कुमार ने पत्थलगड़ी को भगवान बिरसा मुंडा से जोड़ने को भी दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा सभी के लिए सम्माननीय हैं, लेकिन उनके नाम और लोकभावना का अनुचित राजनीतिक लाभ लेना नीतिगत नहीं है.

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि नामकरण के लिए जिला प्रशासन, टाटा स्टील और राज्य कैबिनेट से आग्रह और पत्राचार की जानी चाहिए थी. पत्थलगड़ी कानूनन अपराध है. ऐसे में झामुमो विधायक मंगल कालिंदी ने सरेआम भारत के संविधान का अनादर कर के बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान किया है.

इस प्रकरण पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने मंगल कालिंदी पर तंज कसते हुए उन्हे अपरिपक्व और सुस्त नेता बताया. उन्होंने कहा कि जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र की जनता कोरोना संक्रमणकाल में उपेक्षित और ठगी हुई महसूस कर रही है. विधायक क्षेत्र से नदारद होकर शहरी इलाकों में कानून और संविधान की अवमानना कर रहे हैं.

भाजपा नेता दिनेश कुमार ने कहा कि हेमंत सरकार में झामुमो नेता बेलगाम हो गये हैं. शहर में झामुमो के झंडे का दुरुपयोग सरकारी जमीन की अवैध खरीद बिक्री के लिए की जा रही है. बीजेपी ने जिला उपायुक्त और टाटा स्टील प्रबंधन से पत्थलगड़ी मामले में स्वतः संज्ञान लेकर विधायक मंगल कालिंदी और अन्य सहयोगियों पर प्राथमिकी दर्ज़ करने का आग्रह किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details