जमशेदपुर: देश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बुधवार को कोल्हान में खूब गरजे. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ-साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा के हेमंत सोरेन पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने पार्टी के वर्तमान सांसद और प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के पक्ष में लोगों से वोट की अपील की.
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि एयर स्ट्राइक होने के बाद देश और दुनिया में दो जगह पाकिस्तान और राहुल बाबा एंड कंपनी के घर में मातम छाया हुआ था. पुलवामा में आतंकी हमले के खिलाफ की गई एयर स्ट्राइक पर अमित शाह ने वोट मांगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पर जो हमला हुआ तब पाकिस्तान और राहुल गांधी को रोना आ रहा था. वोट की राजनीति करने वाली कांग्रेस और राहुल गांधी के गुरु सैम पित्रोदा दोनों दुखी हैं.