रांची/हैदराबादः जमशेदपुर से बीजेपी ने एकबार फिर से मौजूदा सांसद विद्युत वरण महतो पर भरोसा जताया है. पार्टी को उम्मीद है कि इस बार भी वो पार्टी की उम्मीदों पर खड़े उतरेंगे. महतो वोटरों पर उनकी अच्छी पकड़ है.
विद्युत वरण महतो पर एक बार फिर पार्टी ने भरोसा जताते हुए जमशेदपुर से उम्मीदवार बनाया है. उनका जन्म फरवरी 1963 में सरायकेला के कृष्णापुर में हुआ. उन्होंने टाटा कॉलेज चाइबासा से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई की है. छात्र जीवन में ही झारखंड आंदोलन में शामिल हो गए.
2000 के विधानसभा चुनाव में वो बहरागोड़ा सीट से लड़े. उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 2005 में वो फिर जेएमएम की टिकट पर बहरागोड़ा से लड़े, एकबार फिर उन्हें हार मिली. 2009 में वो तीसरी बार बहरागोड़ा से चुनाव लड़े. इसबार उन्हें जीत हासिल हुई. वो पहली बार विधायक बने.
2014 में वो जेएमएम छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए. 2014 लोकसभा चुनाव में पार्टी ने उन्हें जमशेदपुर से टिकट दिया. उन्होंने जेवीएम के डॉ. अजय कुमार को हराया. जीतकर पहली बार सांसद बने. 2019 में पार्टी ने उन्हें एकबार फिर से मैदान में उतारा है.