जमशेदपुर: झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट पर सबकी निगाहें हैं. बीजेपी की ओर से जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट के लिए देवेंद्र सिंह को टिकट दिया गया. ईटीवी भारत ने बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र सिंह से खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी मां के समान होती है और कोई भी कार्यकर्ता मां से गद्दारी नहीं करेगा.
झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर लोकसभा की पश्चिम विधानसभा सीट सुर्खियों में बनी हुई है. जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट पर नामांकन की आखिरी तारीख के ठीक एक दिन पहले देर शाम पार्टी ने बीजेपी के कद्दावर नेता देवेंद्र सिंह के नाम की घोषणा की है. गौरतलब है कि जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट के विधायक सरयू राय का नाम शनिवार देर शाम तक बीजेपी की ओर से जारी प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट में शामिल नहीं होने पर उन्होंने रविवार को जमशेदपुर पूर्व और पश्चिम विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है.
ये भी पढ़ें-पूर्वी क्षेत्र में सरयू के चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद JMM ने दिया समर्थन, कहा- अन्य विपक्षी दल भी दें उनका साथ
इधर, टिकट मिलने के बाद जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा सीट के बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र सिंह ने खास बातचीत में कहा कि कोई चुनौती नहीं है. कार्यकर्ताओं का सैलाब उन्हें जीताने का काम करेगा. उन्होंने कहा कि पार्टी मां के समान होती है और कोई भी कार्यकर्ता अपनी मां से गद्दारी नहीं कर सकता. देवेंद्र सिंह ने साफ तौर पर कहा कि चुनाव वो नहीं पार्टी लड़ेगी और जीत कार्यकर्ताओं की होगी.
देवेंद्र सिंह पर एक नजर
1980 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में शामिल होकर छात्र आंदोलन किए. 1987 में युवा मोर्चा के सिंहभूम प्रभारी बने. 1994 में बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, 1998 में वनांचल प्रदेश मंत्री. 2001 बीजेपी जिला अध्यक्ष 2002 से 2004 प्रदेश अध्यक्ष बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ. 2005 बीजेपी लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष, 2007 प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वर्तमान में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के अलावा पूर्वी सिंहभूम ग्रामीण जिला प्रभारी हैं