जमशेदपुरःजिला के बिष्टुपुर पुलिस ने अलग-अलग मामलों में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया है. जहां बिष्टुपुर पुलिस ने मारपीट के मामले में तीन को गिरफ्तार किया है. वहीं, दो लोगों को चोरी के ग्रिल के साथ गिरफ्तार किया है.
बिष्टुपुर पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया ये भी पढ़ें-मेट्रो शुरू होने से यात्रियों के चेहरों पर लौटी मुस्कान, जानिए यात्रा से जुड़ी जरूरी बातें
चोरी का मामला
बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धातकीडीह के रहने वाले सरफराज खान और इरफान को चोरी के ग्रिल का साथ पकड़ा गया है. ये दोनों चोरी किए गए ग्रिल को स्कूटी से लेकर जा रहे थे. शक होने पर पुलिस ने दोनों को रोका, पहले तो इन लोगों ने पुलिस को बताया कि वो ग्रिल खरीद कर ला रहे हैं, जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो इन लोगों ने स्वीकार किया कि यह ग्रिल चोरी का है. दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जानलेवा हमले में तीन आरोपी गिरफ्तार
वहीं, बिष्टुपुर पुलिस ने जानलेवा हमले के तीन आरोपी को भी गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. जानकारी अनुसार बिष्टुपुर थाने की पुलिस ने धातकीडीह निवासी साफदार अली पर चौपड़ से हमला कर जख्मी किए जाने के मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसमें शिवम घोष तरुण मुखी और रोशन मुखी शामिल है. सभी के खिलाफ सफदार ने जानलेवा हमला किए जाने की प्राथमिक दर्ज कराई थी.