झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

फोन ने वांछित को पकड़वाया, बिहार एसटीएफ ले गई साथ - Jamshedpur news

जमशेदपुर में बिहार से भागे हत्या, डकैती के आरोपी किशन को बिहार पुलिस की एसटीएफ टीम ने जमशेदपुर से गिरफ्तार कर लिया है. राज्य सरकार ने किशन पर 25 हजार इनाम भी रखा था. गिरफ्तार आरोपी पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं.

most wanted criminal of bihar arrested in jamshedpur
बिरसानगर थाना

By

Published : Dec 12, 2020, 12:20 PM IST

जमशेदपुरः बिहार पुलिस की एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) इकाई ने जमशेदपुर के बिरसानगर थाना क्षेत्र से वांछित किशन को गिरफ्तार किया है. किशन पर बिहार राज्य के पटना जिले के नौबतपुर में हत्या, डकैती, लूटपाट के कई मामले दर्ज हैं.

किशन कई दिनों से बिहार पुलिस की आंख में धूल झोंककर बिरसानगर थाना क्षेत्र के बीएड कॉलेज के पास रह रहा था. बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स को अपराधी के मोबाइल लोकेशन से उसके जमशेदपुर में होने की जानकारी मिली जिसके बाद जमशेदपुर जिला पुलिस, एसटीएफ की टीम ने एक रणनीति बनाकर किशन को गिरफ्तार कर बिहार ले गई.

ये भी पढ़ें-साइबर क्राइम कंट्रोल के लिए बनेगा स्ट्रांग सेल, ऑफिशल वेबसाइट की होगी सिक्योरिटी ऑडिट: सीएम

कौन है किशन

बिहार राज्य के पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का किशन रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक पटना के मुचकुंद का शार्प शूटर किशन है. किशन पर बिहार राज्य की पुलिस ने 25 हजार रुपये इनाम भी रखा है. आरोपी किशन ने वर्ष 2018 में नौबतपुर के एक डेयरी फार्म पर गोलीबारी की थी. वहीं, 2019 में नौबतपुर बाजार के एक कपड़ा दुकानदार को गोली मारी थी. किशन की गिरफ्तारी के लिए बिहार राज्य के एडीजी सुशील खोपड़े ने एक स्पेशल टीम बनाई थी. तकरीबन दो साल से किशन पुलिस की आंख में धूल झोंक रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details