झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर: बिहार सरकार के मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह पहुंचे भाजपा कार्यालय, कहा- हार से नहीं होना चाहिए परेशान - जमशेदपुर में भाजपा कार्यालय

बिहार सरकार के कृषि सहकारिता और गन्ना उद्योग मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह शनिवार देर शाम भाजपा कार्यालय पहुंचे. उन्होंने कहा कि भाजपा की राजनीतिक यात्रा की शुरुआत संघर्षों में हुई. इसलिए हार से विचलित नहीं होना चाहिए. लोकतंत्र में जनता मालिक होती है. जनता सब भली भांति जानती है.

Bihar government minister Amarendra Pratap Singh reached BJP office in jamshedpur
बिहार सरकार के मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह

By

Published : Jan 10, 2021, 12:54 AM IST

Updated : Jan 10, 2021, 1:22 AM IST

जमशेदपुर: बिहार सरकार के कृषि सहकारिता और गन्ना उद्योग मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह शनिवार देर शाम भाजपा कार्यालय पहुंचे. जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया.

देखें पूरी खबर
स्वागत समारोह में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यालय की धरती को प्रणाम किया. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर ने उनको बनाया है. जमशेदपुर की यादें जीवन भर उनके साथ रहेंगी. उन्होंने कहा कि वो भाजपा के एक कार्यकर्ता के रूप में आरा गए. पार्टी ने उन्हें टिकट दिया और वहां रिकार्ड मतों से उनकी जीत हुई.

उन्होंने कहा कि भाजपा की राजनीतिक यात्रा की शुरुआत संघर्षों में हुई. इसलिए हार से विचलित नहीं होना चाहिए. लोकतंत्र में जनता मालिक होती है. जनता सब भली भांति जानती है. जब भी मन में निराशा का भाव आए. भाजपा की संघर्ष गाथा और इतिहास को स्मरण करें. उन्होंने कहा कि झारखंड में भ्रम फैलाकार और झूठ बोलकर चुनाव भले ही जीत गए हो, लेकिन जनता के दिलों में भाजपा बसती है.

ये भी पढ़ें-किसानों की चेतावनी के बाद पुलिस सतर्क, मुकबरा चौक में की मॉक ड्रिल

उन्होंने कहा है कि पिछले 5 वर्षों की भाजपा सरकार में जितना काम हुआ, वो अब तक की सभी सरकारों में सबसे बेहतरीन रही है. उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी चुनाव मे भाजपा कोल्हान की सभी सीटों पर विजय पताका लहाराएगी. अंत में उन्होंने कहा कि आज उन्हें मंत्री कहा जा रहा है, सम्मान हो रहा है. दरअसल, यह समान उनका नहीं, भाजपा के सभी सिपाहियों का है. जहां रहूंगा जमशेदपुर हमेशा याद आएगा.

Last Updated : Jan 10, 2021, 1:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details