जमशेदपुर: शहर में करीब 406 जगहों पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है लेकिन इनमें कई जगहों पर अलग-अलग समुदाय के लोग भी पूजा करते है. जमशेदपुर में बंगाली समुदाय हो या उड़िया समाज के लोग हो सभी अपने हिसाब दुर्गा पूजा करते है. बंगाली समाज के लोगों के लिए दुर्गा पूजा महत्वपूर्ण है. वहीं उड़िया समाज के लिए भी यह पूजा महत्वपूर्ण है.
बंगाली समाज के लोग शहर के अलग-अलग जगहों में धूमधाम से पूजा करते हैं. बिष्टूपूर स्थित मिलानी सम्मेलनी में भी पूजा काफी धूमधाम से होती है. हालांकि इस बार सरकार के जारी गाइडलाइन के अनुसार पूजा किया जा रहा है. यहां पर चार दिनों तक लगातार सास्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. जिसमें बंगाल से कालाकार आकर अपना कार्यक्रम प्रस्तूत करते हैं लेकिन इस बार कोविड-19 के कारण सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जा रहा है.