झारखंड

jharkhand

By

Published : Jul 5, 2020, 10:05 AM IST

ETV Bharat / city

जमशेदपुर: BDO ने पीडीएस दुकानदारों को दी चेतावनी, कहा- दो दिनों के अंदर फर्जी राशन कार्ड की सूचना दें

पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड में मृत और एक ही नाम से दो-दो फर्जी कार्ड से जन वितरण प्रणाली दुकानदारों ने खाद्यान्न उठाने का मामला सामने आया है. इसे लेकर जिले के बीडीओ ने तमाम पीडीएस दुकानदारों के साथ बैठक किया. इस दौरान उन्होने सभी पीडीएस दुकानदारों को चेतावनी दी है.

BDO warns PDS shopkeepers for fake ration card in Jamshedpur
पीडीएस दुकानदार

जमशेदपुर: पोटका के बीडीओ सह प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी कपिल कुमार ने प्रखंड के तमाम जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ प्रखंड सभागार में बैठक की. उन्होंने सभी पीडीएस दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि जिस दुकानदार के पास मृत और फर्जी लोगों के नाम पर दो-दो राशन कार्ड हैं, वे सभी इन कार्डो को दो दिनों के अंदर आपूर्ति विभाग के कार्यालय में सरेंडर करा दें, नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

फर्जी कार्डधारियों को सख्त निर्देश

उन्होंने कहा कि सभी दुकानदारों ने लॉकडाउन में बेहतर तरीके से खाद्यान्न का वितरण कर सरकार के कार्य में सहयोग किया, लेकिन विगत कई दिनों में लगातार मृत लोगों और फर्जी कार्डधारियों के राशन उठाये जाने का मामला प्रकाश में आ रहा है जो कि संगीन अपराध है. उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार अपने-अपने क्षेत्र में कार्डधारकों की जांच अपने स्तर से कर लें और जिनके पास भी मृतक के नाम पर या एक ही व्यक्ति के नाम पर दो-दो कार्ड हैं, उन कार्ड को रद्द करा दें. इसके साथ ही वैसे लोगों का नाम भी हटवा दें जिनकी मृत्यु हो गई है या शादी होने या किसी अन्य कारणों से वे बाहर चले गए हैं.

ये भी देखें-लॉकडाउन ने मरहूम 'आफताब' को किया जिंदा! 22 साल बाद घर लौटा बेटा, देखिए ईटीवी भारत पर पूरी दास्तान

40 रुपये प्रतिकिलो की वसूली

उन्होंने कहा कि कार्ड को सरेंडर नहीं करने की स्थिति में अगर कोई भी गलत तरीके से खाद्यान्न उठाव का दोषी पाया जाएगा. उनसे सरकारी नियमानुसार 40 रुपये प्रति किलो के हिसाब से खाद्यान्न उठाव के राशि की वसूली की जाएगी.

डोर टू डोर सर्वे

उन्होंने कहा कि जल्द ही जिला प्रशासन टीम का गठन कर कार्डधारियों की स्थिति को लेकर डोर टू डोर सर्वे कराया जाएगा. इसके पहले सभी दुकानदार अपने स्तर से फर्जी कार्डों की सूची आपूर्ति विभाग के उपलब्ध कराए गए फॉर्मेट में भरकर दो दिनों में जमा करा दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details