जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के जमशेदपुर में प्लास्टिक और थर्मोकोल से बने बर्तनों का इस्तेमाल रोकने के लिए अनूठी पहल की गई है. जुगसलाई नगर परिषद ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के जरिए बर्तन बैंक बनाया है, जो पार्टियों के लिए आम लोगों को बेहद कम कीमत में स्टील के बर्तन मुहैया कराता है.
बड़े स्तर पर बर्तन उपलब्ध कराने की तैयारी
झारखंड में इस तरह का यह पहला प्रयोग किया गया है. इसके सफल होने पर आने वाले दिनों में इसका दायरा बढ़ाया भी जा सकता है. जुगसलाई नगर परिषद की सीटी मिशन मैनेजर गलेनिश मिंज ने बताया कि शुरुआती दौर में सिर्फ पांच महिला को बर्तन उपलब्ध कराया गया है. उन्हें 200 स्टील के ग्लास कटोरी और प्लेट दिए गए हैं. वेज और नॉन वेज के लिए अलग अलग बर्तन का सेट है जिससे आम जनता को कोई परेशानी ना हो. फिलहाल अभी छोटी पार्टियों के लिए व्यवस्था की गई है सफल होने पर बड़े आयोजन के लिए बर्तन उपलब्ध कराया जाएगा.