झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक: जमशेदपुर की महिलाओं ने बनाया बर्तन बैंक, आमदनी का भी जरिया

सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के लिए देश में अभियान चल रहा है. ईटीवी भारत भी इस मुहिम का एक अहम हिस्सा है. इसकी थीम नो प्लास्टिक लाइफ फैंटास्टिक रखी गई है. देखें इस मुहिम की 38वीं कड़ी पर विशेष रिपोर्ट.

bartan bank of jamshedpur jharkhand working stop use of plastic goods
जमशेदपुर की महिलाओं ने बनाया बर्तन बैंक

By

Published : Jan 18, 2020, 7:58 AM IST

Updated : Jan 18, 2020, 8:45 AM IST

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के जमशेदपुर में प्लास्टिक और थर्मोकोल से बने बर्तनों का इस्तेमाल रोकने के लिए अनूठी पहल की गई है. जुगसलाई नगर परिषद ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के जरिए बर्तन बैंक बनाया है, जो पार्टियों के लिए आम लोगों को बेहद कम कीमत में स्टील के बर्तन मुहैया कराता है.

देखें पूरी खबर

बड़े स्तर पर बर्तन उपलब्ध कराने की तैयारी
झारखंड में इस तरह का यह पहला प्रयोग किया गया है. इसके सफल होने पर आने वाले दिनों में इसका दायरा बढ़ाया भी जा सकता है. जुगसलाई नगर परिषद की सीटी मिशन मैनेजर गलेनिश मिंज ने बताया कि शुरुआती दौर में सिर्फ पांच महिला को बर्तन उपलब्ध कराया गया है. उन्हें 200 स्टील के ग्लास कटोरी और प्लेट दिए गए हैं. वेज और नॉन वेज के लिए अलग अलग बर्तन का सेट है जिससे आम जनता को कोई परेशानी ना हो. फिलहाल अभी छोटी पार्टियों के लिए व्यवस्था की गई है सफल होने पर बड़े आयोजन के लिए बर्तन उपलब्ध कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें: तीन जुनूनी शख्सियत, स्वच्छता और पर्यावरण प्रेम की जबरदस्त मिसाल

महिलाओं को मिल रहा आर्थिक लाभ

इस पहल की खास बात यह है कि इससे प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगेगी, साथ ही महिलाओं को इससे आर्थिक लाभ भी हो रहा है. वहीं इस सकारात्मक सोच को जनता तक पहुंचाने के लिए नगर परिषद ने मोबाइल और व्हाट्सअप नंबर भी जारी किया है.
झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में इस पहल की लोग काफी सराहना कर रहे हैं. उनका कहना है कि स्टील की थाली में खाने से सेहत भी ठीक रहती है और हमारा पर्यावरण भी स्वच्छ और साफ बना रहता है.

Last Updated : Jan 18, 2020, 8:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details