जमशेदपुरः झारखंड के अलग-अलग जिलों से आतंकियों की गिरफ्तारी और बढ़ते अपराध पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दुनिया के दमनकारी और विध्वंसकारी लोगों की नजर देश पर है. कुछ लोग राज्य की शांति व्यवस्था में खलल पैदा करना चाहते हैं लेकिन ऐसे लोगों से सरकार निपटने के लिए सक्षम है. उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा, जनता को डरने और घबराने की जरूरत नहीं है. झारखंड सुरक्षित है.
जमशेदपुर दौरे पर आए जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के कांग्रेस विधायक सह झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने बढ़ती आपराधिक घटनाओं और राज्य के कुछ जिले से आतंकियों की गिरफ्तारी पर कहा है कि अपना देश अमन चैन शांति का संदेश देने वाला देश है, जिस पर विदेशी दमनकारी विध्वंसकारी शक्तियां नजर बनाए हुए है लेकिन उनका मंसूबा कामयाब नहीं होगा. वहीं, झारखंड के रांची और जमशेदपुर जैसे बड़े शहरों से आतंकियों की हुई गिरफ्तारी पर कहा है कि राज्य में शांति व्यवस्था में खलल पैदा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.