जमशेदपुर: रांची स्थित विधायक सरयू राय के आवास में झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार दीपक प्रकाश का जाना झारखंड के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. इसे लेकर बयान बाजी तेज हो गई है. हालांकि सभी इसको अपने-अपने तरह से देख रहे हैं.
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का बयान इसी मामले को लेकर बनना गुप्ता का कहना है कि दीपक प्रकाश का सरयू राय के घर जाना कोई बड़ी बात नहीं हैं. उन्होंने कहा कि सरयू राय से कोई भी मिल सकता है, जरूरत पड़ेगी तो मैं भी उससे मिल सकता हूं. अगर दीपक प्रकाश मेरे पास आएं तो मैं भी उन्हें अपने घर में बैठा कर चाय पिलाउंगा.
पढ़ें-राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस अपने प्रत्याशी का नाम ले वापस, बीजेपी और जेएमएम की जीत पक्कीः सरयू राय
उन्होंने कहा कि राजनीतिक में वैचारिक मतभेद होता है, ना कि मन भेद. इसलिए दीपक प्रकाश का सरयू राय के आवास जाना गलत नहीं हैं. वहीं कांग्रेस के द्वारा प्रत्याशी खड़ा करने के सवाल पर बन्ना गुप्ता ने कहा कि पार्टी को प्रत्याशी खड़ा करना था. इसलिए पार्टी ने कोई गलत काम नहीं किया. इसलिए इस मामले को बेवजह मुद्दा नहीं बनाना चाहिए.
ये भी पढ़ें-रांची यूनिवर्सिटी में सिंडिकेट की आपात बैठक, बीएड कॉलेजों को मिलेगा एफिलिएशन-एक्सटेंशन
दरअसल, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा प्रत्याशी दीपक प्रकाश ने रविवार को निर्दलीय विधायक सरयू राय से उनके आवास पर मुलाकात कर उनसे समर्थन मांगने गये थे. दीपक प्रकाश के साथ प्रदेश महामंत्री सह सांसद सुनील सिंह और बोकारो विधायक विरंची नारायण भी थे.