जमशेदपुर:स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने तीनों नए कृषि कानून (Three New Agricultural Laws) को वापस लेने की घोषणा को यूपी और पंजाब चुनाव (UP and Punjab Elections) के लिए स्टंट बताया है. जमशेदपुर में स्वास्थ्य मंत्री मीडिया को बताया कि जनता अब मोदी जी की बातों में फंसने वाली नहीं है. उत्तर प्रदेश और पंजाब चुनाव में मुंह की खानी पड़ेगी. केंद्र सरकार आंदोलन में शहादत हुए किसानों के परिवार को मुआवजा और सरकारी नौकरी दे.
जमशेदपुर (Jamshedpur) दौरे पर आए जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के कांग्रेस विधायक बन्ना गुप्ता ने केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानून को वापस लिए जाने की घोषणा पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है. केंद्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानून के विरोध में पिछले एक वर्ष से किसान आंदोलन (Farmers Movement) पर थे. 19 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा गुरु पर्व के दिन देश के प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने तीनों नए कृषि कानून को वापस लेने की घोषणा की है. जिसके बाद विपक्ष इसे मुद्दा बनाकर अब सरकार को घेरने की तैयारी में है.
बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य मंत्री ये भी पढ़ें:तीनों कृषि कानून वापस: पीएम मोदी की घोषणा पर झारखंड में किसने क्या प्रतिक्रिया दी ?
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Banna Gupta) ने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) द्वारा कृषि बिल को वापस लेने का मुख्य कारण यूपी और पंजाब चुनाव (UP and Punjab Elections) बताया है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कृषि कानून को वापस लेने के अलावा उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी को लेकर कानून बनाए जाने की मांग पूरी होने का अब भी इंतजार है. जब तक कृषि कानूनों को संसद में रद्द नहीं किया जाएगा किसानों का आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा.
बन्ना गुप्ता ने बताया कि किसान आंदोलन में 750 से अधिक किसानों की मौत हुई है जबकि हजारों मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र सरकार से मांग की है कि आंदोलन में जिन किसानों की मौत हुई है उनके परिजनों को मुआवजा और सरकारी नौकरी मिले और झूठे मुकदमे वापस लिए जाए. इसके अलावा लखीमपुर खीरी मामले में आरोपी आशीष मिश्रा के पिता और केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि हाल में हुए उपचुनाव में भाजपा की करारी हार के कारण उतर प्रदेश और पंजाब में अन्नदाता को अपना मतदाता मानकर चुनाव में जीत के लिए प्रधानमंत्री ने कृषि कानून वापस लिया है. लेकिन अब जनता उनकी बातों में नहीं आने वाली है. उतर प्रदेश और पंजाब में भाजपा की हार होगी.