जमशेदपुर: बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. इसके बाद सभी राजनीतिक पार्टियां सत्ता पर काबिज होने के लिए जोरदार तैयारी कर रही है. जिसके तहत गठबंधन का खेल भी जारी है. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि इस बार विधानसभा चुनाव में बिहार में सत्ता परिवर्तन होगा. कांग्रेस, आरजेडी और अन्य सहयोगी दल मिलकर सरकार के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.
बिहार चुनाव में सत्ता परिवर्तन होगा, पार्टी के कहने पर जरूर जाउंगा प्रचार करने: बन्ना गुप्ता - बिहार विधानसभा चुनाव 2020
झारखंड सराकर में मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बन्ना गुप्ता ने कहा कि स बार बिहार विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन होगा. नीतीश और भाजपा सरकार के खिलाफ आरजेडी, कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां एक मंच पर मिलकर चुनावी मैदान में उतरकर एनडीए को शिकस्त देने की पूरी तैयारी में हैं.
बन्ना गुप्ता
मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में नीतीश और भाजपा सरकार के खिलाफ आरजेडी, कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां एक मंच पर मिलकर चुनावी मैदान में उतरकर एनडीए को शिकस्त देने की पूरी तैयारी में हैं. उन्होंने आगे कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार एनडीए के खिलाफ कांग्रेस और अन्य सहयोगी दल मिलकर साझा उम्मीदवार देकर चुनाव लड़ेगी और एनडीए को उखाड़ फेंकेगी. पार्टी अगर कहेगी तो वो बिहार में चुनाव में प्रचार करने जरूर जाएंगे.