जमशेदपुर: जिले के खासमहल स्थित सदर अस्पताल में परिचारिका ट्रेनिंग स्कूल में झारखंड के विभिन्न जिला से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली 30 परिचारिकाओं को प्रशिक्षण पूरा होने के बाद कैपिंग शिरोमणि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने परिचारिकाओं को नर्स का कैप पहना कर उन्हें शपथ दिलाया. मौके पर पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला जिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश्वर प्रसाद जिला परिषद अध्यक्ष बुलु रानी सिंह भी मौजूद रही.
कार्यक्रम में जिला के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्र के लिए नियुक्त 8 डॉक्टरों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया है. इस दौरान सदर अस्पताल में बेहतर काम करने वाली नर्स डॉक्टर और सफाई कर्मियों को भी मंत्री बन्ना गुप्ता ने सम्मानित किया है. मंत्री बन्ना गुप्ता ने महिला दिवस पर महिलाओं को बधाई देते हुए कहा है कि महिला में असीम शक्ति होती है, महिला आश्रयदात्री होती है.
वहीं प्रशिक्षण प्राप्त परिचारिकाओं ने शपथ पत्र के दौरान व्यवसाय शब्द के इस्तेमाल पर आपत्ति जताते हुए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा भाव होता है, व्यवसाय नहीं. मैं ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं हूं लेकिन मैं स्वास्थ्य मंत्री बन गया हूं, मैं डॉक्टर हूं लेकिन आंदोलन का.