झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

बांग्ला भाषियों में कला-संस्कृति के प्रेम के साथ क्रांति की क्षमता रहती है: बन्ना गुप्ता - जमशेदपुर में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

जमशेदपुर के परसुडीह प्रमोथ नगर में बंग बंधु ने कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता शामिल हुए और बंग बंधु के नए कार्यालय का उदघाटन किया. जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.

banna gupta attended the bang bandhu program in jamshedpur
बंग बंधु कार्यक्रम

By

Published : Feb 8, 2021, 7:31 AM IST

जमशेदपुर: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बंग बंधु के कार्यक्रम में शामिल हुए और नए कार्यालय का उदघाटन किया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री को बंग बंधु ने सम्मानित किया. मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने बांग्लाभाषियों को कला संस्कृति का प्रेमी बताते हुए कहा कि यह समाज क्रांतिकारी समाज है, जो समाज के लिए अच्छा संदेश है.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

बांग्ला भाषियों ने 2016 में बंग बंधु की शुरुआत की. शुरुआती दौर में सिर्फ पांच सदस्य ही व्हाट्सएप के जरिये जुड़े. वर्तमान में बड़ी संख्या में बांग्लाभाषा के लोग इससे जुड़े हैं. जिसमें अलग-अलग राजनीतिक दल से जुड़े बांग्ला भाषी सदस्य भी शामिल है. बंग बंधु में महिला सदस्यों की ज्यादा संख्या है. जिन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को सामाजिक कार्यों के बारे में बताया. इस दौरान 24 घंटे सेवा देने के लिए एक एंबुलेंस और एक शव वाहन की मांग की गई है.

ये भी पढ़े- स्वास्थ्य मंत्री के बिगड़े बोल-'स्वास्थ्यकर्मियों को प्रयोगशाला का चूहा बना दिया', प्रधानमंत्री को लिया आड़े हाथ

मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने उन्हें हर संभव मदद देने की बात कही है और कहा किसी भी समाज के विकास में एकता सबसे बड़ी ताकत होती है. उन्होंने बांग्ला भाषा में कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता में बांग्ला भाषा के प्रेम झलका उन्होंने बांग्ला भाषा में कहा कि सरकार ने जो जिम्मेदारी दी है, उसे सबके साथ मिलकर पूरी करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बदलाव किये जा रहे हैं. सभी जरूरतों को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह समाज कला संस्कृति का प्रेमी के साथ क्रांतिकारी भी है. इनकी मांग को जल्द ही पूरा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details