जमशेदपुरः देश में कोरोना की वर्तमान स्थिति को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया सभी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की है. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जमशेदपुर से बैठक में शामिल हुए. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि रांची रिम्स में जीनोम सिक्वेंसिंग मशीन लगाने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सहमति दे दी है. झारखंड में कोरोना के बढ़ते आंकड़े पर उन्होंने कहा कि परिस्थितियों को देखते हुए सरकार कड़े निर्णय लेगी.
इसे भी पढ़ें- सावधान! राष्ट्रीय औसत से ज्यादा रफ्तार से झारखंड में फैल रहा कोरोना, कुल 2904 एक्टिव केस
जमशेदपुर में जिला उपायुक्त कार्यालय सभागार में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की बैठक में शामिल हुए. जिसमें धालभूम एसडीओ, डीडीसी, जिला के सिविल सर्जन, जिला सर्विलांस पदाधिकारी भी मौजूद रहे. इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सभी राज्य के वर्तमान हालात की जानकारी ली है. इस दौरान कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई दिशा निर्देश भी दिए हैं.
भारत में ओमीक्रोन के संक्रमण का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. झारखंड के सभी जिला में संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. इस मीटिंग में बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए टीकाकरण की गति बढ़ाने के साथ सख्ती से गाइडलाइंस का पालन करने पर चर्चा हुई है. साथ ही 3 जनवरी से 15 वर्ष से 18 वर्ष तक कि आयु वाले बच्चों के टीकाकरण की शुरुआत पर चर्चा की गयी है.