जमशेदपुर: जिला के जुगसलाई थाना क्षेत्र में स्थित एक बैंक के कर्मचारी से मारपीट किये जाने के बाद कार्रवाई नहीं होने से नाराज बैंक कर्मी एसएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है. मामले में एसएसपी ने तत्काल कार्रवाई के आदेश दे दिया है.
जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों से मारपीट मामले में तीन दिन बाद भी पुलिस द्वारा कोई भी कार्रवाई किये जाने से नाराज बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी एसएसपी से मिले और कार्रवाई की मांग की है.
इस संबंध में बैंक के अधिकारी ने बताया है कि घटना के बाद से बैंक के सभी कर्मचारियों में भय का माहौल है कई कर्मचारी भय से काम नहीं करने आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस तरह की घटना से बैंक लोन देने में भी कतराते हैं अगर ऐसी घटना बार-बार हुई तो बैंक द्वारा लोन देने में परेशानी होगी.