झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर: होटल अल्कोर मामले में आठ लोगों की जमानत याचिका की गई खारिज, एक युवती को मिली जमानत - जमशेदपुर में होटल अल्कोर मामले में एक युवती को मिली जमानत

जमशेपुर के होटल अल्कोर मामले में न्यायालय ने आठ लोगों की जमानत याचिका खारिज कर दी है. बता दें कि स्पा का संचालन की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

A girl gets bail in Hotel Alcor case in Jamshedpur
जमशेदपुर में होटल अल्कोर मामले में एक युवती को मिली जमानत

By

Published : Jun 3, 2020, 3:22 PM IST

जमशेदपुर: शहर के बिष्पुटुर स्थित होटल अलकोर के मालिक समेत सात लोगों की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है. वहीं, मंगलवार को जिला जज ने मामले में शामिल युवती को जमानत दे दी है. दरअसल, शहर के होटल अल्कोर में देह व्यपार के आरोप में कुल नौ लोगों को जेल भेजा गया था.

जानकारी के अनुसार बिष्पुटुर के बड़े होटलों में शुमार होटल अल्कोर में लॉकडाउन के दौरान शराब और शबाब की महफिल चल रही थी. साथ ही पुलिसिया जांच के मुताबिक होटल में देह व्यपार का खेल खेला जा रहा था. जिसके बाद मंगलवार को जमशेदपुर न्यायालय ने आठ लोगों की जमानत याचिका खारिज कर दी. वहीं, होटल में देह व्यपार में शामिल युवती को जमानत मिली.

ये भी पढ़ें- पलामूः गैंगस्टर कुणाल सिंह की गोली मार कर हत्या, हिरासत में लिए गए तीन संदिग्ध

क्या है मामला

बता दें कि होटल अल्कोर में स्पा का संचालन की सूचना पर पुलिस ने 25 अप्रैल को छापेमारी की गई थी. इस मामले में बिष्टुपुर पुलिस ने कई लोगों को होटल से संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया था. वहीं, 27 अप्रैल को मामले में कुल पांच लोगों को घंटों तक थाने के भीतर पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया. जिसमें होटल मालिक राजीव दुग्गल, होटल के मैनेजर धनंजय और एक महिला, राहुल अग्रवाल और महिला के दोस्त शरद पोद्दार शामिल है. वहीं, इस मामले में बिष्पुटुर के थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है. होटल अल्कोर मामले में कुल नौ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details