जमशेदपुर: साकची के संजय मार्केट और शालिनी मार्केट में लगने वाली भीड़ से ट्रैफिक व्यवस्था बेहाल हो जाती है. आम लोगों को 1 किलोमीटर का सफर 2 घंटे में तय करना पड़ता है. ऐसे में लगातार लोगों की शिकायत जिला पुलिस को मिलती रहती है.
ये भी पढ़ें-दुमका में सड़क पर हुआ पारिवारिक ड्रामा, ससुराल वालों ने दामाद को जमकर पीटा
सभी मार्केट के दुकानदार ग्राहक सड़कों पर ही अपनी गाड़ी को खड़ी करते हैं. जिससे सड़कों की हालत जाम जैसी हो जाती है. विभाग की लापरवाही ऐसी है कि लोगों को जाम से निजात नहीं मिल पाता है. साकची गोलचक्कर के पास हमेशा जाम लगा रहता है. कभी-कभी अधिकारियों के जागरूक होने के बाद अतिक्रम हटाया जाता है, लेकिन वापस जाम की स्थिति लगी रहती है.
जाम की समस्या पर शिवेंद्र कुमार ने बताया कि यातायात बल की कमी होने के कारण साकची में फोर्स कम दी जाती है. वहीं स्थानीय दुकानदार ने बताया कि दस मिनट के रास्ते में आधा घंटा तक का सफर तय करना पड़ता है. सड़क पर आए दिन जाम लगता रहती है. जिससे निजात नहीं मिल पाता है.