जमशेदपुर: झारखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. आज भी कुछ ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ी हैं जो राज्य का नाम रौशन कर सकते हैं. लेकिन उदासीनता और गुमनामी का शिकार ये खिलाड़ी आज मिट्टी में अपने भविष्य को तलाशने में लग गए हैं. कुछ ऐसी ही कहानी है पूर्वी सिंहभूम जिले के राष्ट्रीय एथलीट अर्जुन टुडू की.
जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र के पोटका विधानसभा के अंतर्गत नागाडीह गांव का रहने वाला 24 वर्षीय नेशनल एथलीट अर्जुन टुडू आज मजबूरी में मजदूरी कर रहे हैं. गांव में कच्चे रास्ते से होकर गुजरने के बाद एथलीट अर्जुन टुडू का घर है. बचपन में ही सिर से मां-बाप का साया उठ जाने के बाद अर्जुन को उसकी बुआ ने पाल-पोस कर बड़ा किया. 2010 में 14 साल की उम्र में अर्जुन ने ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेना शुरू किया और पहली जीत अपने गांव के मैदान में दर्ज की. इस दौरान अर्जुन टुडू ने मंजिल पाने के लिए एथेलेटिक्स की शुरूआत की.
कम उम्र में मिली कामयाबी, अब हुआ मजबूर
2011 में जिला और राज्यस्तरीय एथेलेटिक्स में गोल्ड मेडल हासिल किया. दर्जनों बार राज्य के सीनियर एथेलेटिक्स में अपनी पहचान बनाते हुए जूनियर नेशनल एथेलेटिक्स टीम में अपनी जगह बनाई. उसने फेडरेशन कप 2015 अंडर-20 में कांस्य पदक जीतने के बाद ईस्ट जोन एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में दो बार कांस्य पदक जीता. बंगलुरू, हैदराबाद, श्रीकाकुलम, कोलकाता और भोपाल में 10 हजार मीटर के दौड़ में भी हिस्सा ले चुके हैं. अर्जुन 2015 में केरल में आयोजित 35वें राष्ट्रीय खेल में झारखंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इस दौरान अर्जुन ने ओपन बोर्ड से इंटरमीडिएट की पढ़ाई भी पूरी की है. मेडल और कप से अर्जुन का एक कमरा भरा हुआ है. अर्जुन ने उन्हें बड़े सलीके से संजोकर रखा है. लेकिन इतनी कम उम्र में कामयाबी मिलने के बाद भी अर्जुन को कोई पूछनेवाला नहीं है. यही वजह है कि अर्जुन के हाथ में आज कुदाल है और वो ठेका मजदूरी का काम कर रहा है. काम के दौरान अर्जुन थकता है लेकिन पेट की भूख को बुझाने के लिए वो आराम नहीं करता, अभी भी वो अपने सपने को हकीकत में बदलते देखना चाहता है.