झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

मॉब लिंचिंग भाजपा की देन: बाबूलाल मरांडी - जेवीएम

जेवीएम सुप्रीमो ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से ये सत्ता में आई है मॉब लिंचिंग जैसी घटना घट रही है. सत्ता में बैठे लोगों के संरक्षण में घटना को अंजाम दिया जा रहा है.

बाबूलाल मरांडी

By

Published : Jul 18, 2019, 10:18 PM IST

जमशेदपुर: मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र से पार्टी की सदस्यता अभियान की शुरुआत करने पहुंचे जीवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मॉब लिंचिंग भाजपा की देन है. सत्ता में बैठे लोगों के संरक्षण में घटना को अंजाम दिया जा रहा है. विधानसभा चुनाव में भाजपा का सफाया हो जाएगा.

बाबूलाल मरांडी ने बीजेपी पर साधा निशाना

सदस्यता अभियान
जमशेदपुर में पार्टी की सदस्यता अभियान की शुरुआत करने पहुंचे जेवीएम सुप्रीमो पार्टी के एक सक्रिय सदस्य का निधन हो जाने के कारण अभियान की शुरुआत नहीं कर सके. सदस्यता अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र से पार्टी करेगी.

'जनता को ठगने का काम'
बातचीत के दौरान पार्टी सुप्रीमो के कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता को मालिकाना हक देने के नाम पर ठगने का काम कर रही है. लोगों के घर तोड़े जा रहे हैं. अब जनता उन्हें सबक सिखाएगी और इसलिए उनके विधानसभा से अभियान की शुरुआत की जाएगी.

'पार्टी गठबंधन पर भरोसा करती है'
उन्होंने कहा कि पार्टी गठबंधन पर भरोसा करती है और मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. सत्ताधारी पार्टी जितना खुशी मनाना है मना ले. चुनाव के बाद खुशियां दूर हो जाएगी. जहां भी विधानसभा चुनाव हुए हैं भाजपा को जनता ने नकार दिया है.

ये भी पढ़ें-एक दिन 3 वारदात, बोकारो में हादसा, हत्या, और आत्मदाह

'सरकार समाज को विभक्त करना चाहती है'
मॉब लिंचिंग पर बाबूलाल ने कहा कि भाजपा के शासन काल से ही इस तरह के अपराध बढ़े हैं. घटना को अंजाम देने वालों को सत्ता में बैठे लोगों का संरक्षण मिल रहा है. सरकार समाज को विभक्त करना चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details