जमशेदपुर: मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र से पार्टी की सदस्यता अभियान की शुरुआत करने पहुंचे जीवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि मॉब लिंचिंग भाजपा की देन है. सत्ता में बैठे लोगों के संरक्षण में घटना को अंजाम दिया जा रहा है. विधानसभा चुनाव में भाजपा का सफाया हो जाएगा.
सदस्यता अभियान
जमशेदपुर में पार्टी की सदस्यता अभियान की शुरुआत करने पहुंचे जेवीएम सुप्रीमो पार्टी के एक सक्रिय सदस्य का निधन हो जाने के कारण अभियान की शुरुआत नहीं कर सके. सदस्यता अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र से पार्टी करेगी.
'जनता को ठगने का काम'
बातचीत के दौरान पार्टी सुप्रीमो के कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता को मालिकाना हक देने के नाम पर ठगने का काम कर रही है. लोगों के घर तोड़े जा रहे हैं. अब जनता उन्हें सबक सिखाएगी और इसलिए उनके विधानसभा से अभियान की शुरुआत की जाएगी.