घाटशिला/जमशेदपुर: नक्सल प्रभावित क्षेत्र भागाबांधी हॉट मैदान में बाबूलाल मरांडी और हेमंत सोरेन ने संयुक्त सभा की. दोनों एक साथ चंपई सोरेन को जीत दिलाने के लिए एक मंच पर आए. झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा छलिया पार्टी है. वो सिर्फ झूठ वादे कर लोगों को ठगने का काम कर रही है.
बाबूलाल मरांडी और हेमंत सोरेन ने की संयुक्त सभा, चंपई सोरेन को जिताने की अपील - jharkhand news
जमशेदपुर के घाटशिला में बाबूलाल मंराडी और हेमंत सोरेन एक साथ एक मंच पर आए. उन्होंने महागठबंधन के प्रत्याशी चंपई सोरेन को जीताने की अपील की.
ये भी पढ़ें-रांची-टाटा NH निर्माण मामले पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवा
वहीं, झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि आज तक सांसद के तौर पर विद्युत वरण महतो ने सिर्फ झूठ का पुल बांधा है. दिल्ली में एक झूठ नरेंद्र मोदी बोलते हैं, दूसरा रघुवर दास झारखंड में और तीसरा जमशेदपुर में विद्युत वरण महतो झूठ बोलते हैं. उन्होंने कहा कि आज तक न तो हवाई जहाज उड़ा और न ही हवाई अड्डा ही शुरू हुआ. इसके अलावा लोगों को 15 लाख रुपए देने का वादा किया था, वह भी पूरा नहीं हो पाया. जनता का कोई भला नहीं कर पाए.