जमशेदपुरः शहर के बिस्टुपुर स्थित साइबर थाना में शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. मामले में बताया गया कि कुछ शरारती तत्व के लोग सोशल साइट पर पेज बनाकर एक धर्म के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने कहा कि धर्म के आधार पर भेद-भाव करना गलत है जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाए.
जमशेदपुर में धार्मिक सौहार्द्र को बिगाड़ने की कोशिश, साइबर थाने में मामला दर्ज
जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित साइबर थाना में शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. मामले में बताया गया कि कुछ शरारती तत्व के लोग सोशल साइट पर पेज बनाकर एक धर्म के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-झारखंडः जल्द शुरू हो सकती हैं ओपीडी सेवाएं, स्वास्थ विभाग ने जारी किए निर्देश
वैश्विक महामारी कोरोना के काल में जब पूरा देश मानवता की मिसाल पेश कर रहा है. विश्व हिन्दू परिषद संगठनों के कार्यकर्ताओं ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें देवी-देवताओं पर अश्लील टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है. साथ ही कहा गया कि श्लील टिप्पणी कर सामाजिक सौहार्द्र को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है. सोशल साइट पर एक धर्म विशेष के खिलाफ पेज बनाकर अभद्र टिप्पणी की जा रही थी, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि ऐसे मामलों पर जल्द लगाम नहीं लगाया गया, तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा.