जमशेदपुरः जुगसलाई थाना क्षेत्र में अज्ञात युवक एक युवती को चाकू मारकर फरार हो गया है. घायलावस्था में युवती को सदर अस्पताल लाया गया है. मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिये घटना को अंजाम देने वाले युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ेंःJamshedpur Crime: जमशेदपुर के सोनारी में एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या, गैंगवार की आशंका
जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में गौशाला स्टेशन मुख्य सड़क पर तापड़िया कॉम्प्लेक्स के पास अज्ञात युवक एक युवती के गले पर चाकू मारकर फरार हो गया. सड़क पर घायल युवती को देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और युवती को खासमहल सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि 22 वर्षीय कंचन कुमारी गौशाला नाला रोड में दीप सेठी नामक युवक के साथ लिव इन रिलेशन में रहती है. सोमवार की सुबह कंचन बाजार निकली थी, इस दौरान मोटरसाइकिल सवार एक अज्ञात युवक उसके पास आया और उसे पकड़ कर उसके गले पर चाकू से प्रहार कर दिया. युवती छुड़ाने का प्रयास करती रही. इस दौरान उसके पेट में भी चाकू लगी है. घटना को अंजाम देने के बाद युवक अपनी मोटरसाइकिल छोड़ मौके से फरार हो गया.
मामले में जुगसलाई थाना की पुलिस ने घायल युवती से पूछताछ की है. जुगसलाई थाना के दारोगा अरविंद कुमार ने बताया कि युवती के गले पर चाकू से प्रहार किया गया है. सीसीटीवी फुटेज में घटना कैद हुई है.