झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर: पुलिस जवान ने खुद को मारी गोली, मौत - गोलमुरी पुलिस लाइन में एएसआई ने की आत्महत्या

Assistant Sub Inspector commits suicide
एएसआई ने की आत्महत्या

By

Published : Aug 10, 2020, 5:48 PM IST

Updated : Aug 10, 2020, 7:49 PM IST

17:43 August 10

जमशेदपुर के गोलमुरी पुलिस लाइन में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर तरुण पांडेय ने अपनी प्राइवेट रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. बताया जा रहा है कि सोमवार को तरुण अपने घर में थे तभी ये घटना घटी.

देखिए पूरी खबर

जमशेदपुर: गोलमुरी पुलिस लाइन में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर तरुण पांडेय ने अपनी प्राइवेट रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. बताया जा रहा है कि सोमवार को तरुण अपने घर में थे तभी ये घटना घटी. तरुण स्पोर्ट्स कोटे से झारखंड पुलिस में भर्ती हुए थे.

तरुण पहले कांस्टेबल थे और हाल ही में एएसआई के पद पर उनकी प्रोन्नति हुई थी. पिछले कुछ दिनों से वो होम क्वॉरेंटाइन में थे. एएसआई तरुण की जून महीने में ही शादी हुई थी. सोमवार दोपहर अचानक पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जहां विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने प्राइवेट रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. इसके बाद घायल अवस्था में उनको टीएमएच अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें:विधायक कमलेश सिंह ने कोरोना टेस्ट पर उठाया सवाल, कहा- सीएम को लिखेंगे पत्र

बताया जा रहा है कि एएसआई ने अपने लाइसेंसी रिवॉल्वर से अपने ही सिर पर गोली मार ली है. तरुण मूल रुप से बिहार के नालंदा के बिहारशरीफ का रहने वाले थे. इधर, घटना की सूचना मिलते ही जमशेदपुर के एसएसपी और सिटी एसपी समेत तमाम पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और पत्नी से पूछताछ कर रहे हैं. वहीं, घटनाक्रम को लेकर कोल्हान डीआईजी राजीव रंजन ने बताया कि एएसआई स्पोर्ट्स कोटे से झारखंड पुलिस में आए थे. इससे पहले वे बीएसएफ में तैनात थे. 

Last Updated : Aug 10, 2020, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details