झारखंड

jharkhand

विधानसभा चुनाव 2019: बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र से कुणाल षाड़ंगी का रिपोर्ट कार्ड

By

Published : Sep 25, 2019, 8:17 PM IST

जमशेदपुर से 100 किलोमीटर दूरी पर स्थित जमशेदपुर लोकसभा की बहरागोड़ा विधानसभा की आबादी लगभग 3 लाख है. बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र चाकुलिया बांस की खेती के प्रसिद्द है. झारखंड से बाहर अन्य प्रदेशों में यहां के बांस की मांग है. रोजगार के लिए एक बड़ी आबादी बांस की खेती पर निर्भर है. वहीं, क्षेत्र में स्थित राइस मिल रोजगार का साधन है, जबकि बहरागोड़ा क्षेत्र की आबादी खेती पर निर्भर है. हालांकि मौजूदा समय में 14 में 10 राइस मील बंद हो चुकी हैं.

बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र से कुणाल षाड़ंगी का रिपोर्ट कार्ड

जमशेदपुर: लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 6 विधानसभा क्षेत्र हैं. इनमें बहरागोड़ा विधानसभा बंगाल और ओडिशा के सीमावर्ती जिलों से सटी हुई है. इसे बंगाल-ओडिशा-झारखंड का मिलन स्थल भी कहते हैं. लगभग तीन लाख की आबादी वाले इस विधानसभा क्षेत्र में राइस मिल और बांस की खेती रोजगार का मुख्य साधन है. वर्तमान में बहरागोड़ा विधानसभा सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा के खाते में है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

जेएमएम विधायक कुणाल षाड़ंगी 2014 में अपने भाजपा प्रतिद्वंदी दिनेशानंद गोस्वामी को 15 हजार मतों से हराकर बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक बने. आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए एक बार फिर जनता और जनप्रतिनिधि आमने-सामने होंगे.

ये भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव 2019: लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र से सुखदेव भगत का रिपोर्ट कार्ड

जमशेदपुर से 100 किलोमीटर दूरी पर स्थित जमशेदपुर लोकसभा की बहरागोड़ा विधानसभा की आबादी लगभग 3 लाख है. बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र चाकुलिया बांस की खेती के प्रसिद्द है. झारखंड से बाहर अन्य प्रदेशों में यहां के बांस की मांग है. रोजगार के लिए एक बड़ी आबादी बांस की खेती पर निर्भर है. वहीं, क्षेत्र में स्थित राइस मिल रोजगार का साधन है, जबकि बहरागोड़ा क्षेत्र की आबादी खेती पर निर्भर है. हालांकि मौजूदा समय में 14 में 10 राइस मील बंद हो चुकी हैं.

बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र से कुणाल षाड़ंगी का रिपोर्ट कार्ड

पानी की समस्या से बहरागोड़ा के किसान परेशान हैं. स्वर्णरेखा परियोजना के तहत कैनाल से अभी भी खेतों तक पानी नही पहुंचा है. 5 सालों में कोई नया अस्पताल नहीं खुला है. आज भी क्षेत्र की जनता को इलाज के लिए सीमा क्षेत्र बंगाल ओडिशा या जमशेदपुर आना पड़ता है.

ये भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव 2019: बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र से जानकी प्रसाद यादव का रिपोर्ट कार्ड

विधायक कुणाल षाड़ंगी का कहना है कि विधायक बनने के बाद मुख्यालय से विधानसभा का सफर करना एक चुनौती थी, लेकिन उनके आंदोलन से सरकार ने हाई-वे की मरम्मत कराई और अब हाईवे बन गया है. दूरी कम हो गई है. 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए बहरागोड़ा में पॉवर ग्रिड बनकर तैयार है, जो जल्द ही शुरू हो जाएगा. उनका दावा है कि उन्होंने विधायक निधि का आधा फंड पेयजल और सिंचाई पर खर्च किया है.

हालांकि भाजपा नेता दिनेशानंद गोस्वामी ने बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में 5 सालों के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए बताया कि जो भी विकास हुआ वो केंद्र और राज्य सरकार ने किया है. क्षेत्र के विधायक कुणाल षाड़ंगी ने विकास की गति को बाधा पहुंचाने का काम किया है. लोकसभा चुनाव में जिस प्रकार जनता ने भाजपा का समर्थन किया था विधानसभा चुनाव में भी जनता भाजपा का साथ देगी.

खास बातें

  • 2005 में क्षेत्र के भाजपा विधायक दिनेश षाड़ंगी थे
  • 2009 में क्षेत्र के जेएमएम विधायक विद्युत वरण महतो थे
  • 2014 में पहली बार विधायक बने कुणाल षाड़ंगी
  • 2014 में जेएमएम प्रत्यासी कुणाल षाड़ंगी 58 हजार वोटों से भाजपा प्रत्याशी दिनेशाननंद गोस्वमी हराया
  • आबादी लगभग 3 लाख के करीब
  • महिला आबादी ज्यादा है
  • 593 गांव
  • 50 पंचायत
  • 214 बूथ
  • पुरुष मतदाता की संख्या 112600
  • महिला मतदाता की संख्या 108336
  • 70 फीसदी सामान्य
  • 30 फीसदी आदिवासी
  • भाषा- बांग्ला, उड़िया, हिंदी और संथाली
  • साक्षरता दर 70 फीसदी
  • झारखंड में पहला बाल विवाह मुक्त विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए यूनीसेफ की पहल
  • टीबी मुक्त विधानसभा सभा बनाने के लिए यूनीसेफ काम कर रही है
  • 2 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
  • 22 उच्च विद्यालय
  • 150 मिडिल स्कूल
  • बहरागोड़ा में 1 सरकारी कॉलेज
  • चाकुलिया में 1 निजी कॉलेज
  • 2 आईटीआई कॉलेज
  • 1 पॉलिटेक्निक कॉलेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details