जमशेदपुर: कलाकार अरुण कुमार ने उपायुक्त सूरज कुमार को उनकी अथक सेवाओं के लिए धन्यवाद देने के लिए उनका स्केच बनाकर उन्हें भेंट किया. स्थानीय कलाकार अरुण कुमार ने डीसी को बताया कि वे ड्रीम डॉट कॉम के सहयोग से काम कर रहे हैं. अपनी स्केच देखकर डीसी काफी खुश हुए.
मौके पर उपायुक्त सूरज कुमार ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि कोई मेरा ऐसा अद्भुत स्केच बना सकता है. उन्होंने संस्था के भविष्य की योजनाओं के बारे में ड्रीम डॉट कॉम के संस्थापक और निदेशक अक्षय अग्रवाल के साथ चर्चा भी की. डीसी ने कई व्यावहारिक सुझाव दिए और उन्हें ड्रीम के भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं. युवा समाजसेवी माोहित शाह भी इस मौके पर मौजूद थे. यह चित्र भारत के 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर डीसी को उपहार में दिया गया, जो उन लोगों के लिए एक समर्पण है जो लगातार देश की सेवा कर रहे हैं.