झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

जमशेदपुर: कलाकार अरुण कुमार ने डीसी को भेंट की उनकी स्केच, काम का किया सम्मान - जमशेदपुर उपायुक्त सूरज कुमार की खबर

पूर्वी सिंहभूम जिला के उपायुक्त सूरज कुमार को जमशेदपुर के कलाकार अरुण कुमार ने उनकी स्केच बनाकर उन्हें भेंट किया. इसे लेकर डीसी ने उसकी खूब तारीफ की.

artist arun made sketches of dc jamshedpur
डीसी का स्केच

By

Published : Jan 29, 2021, 6:09 PM IST

जमशेदपुर: कलाकार अरुण कुमार ने उपायुक्त सूरज कुमार को उनकी अथक सेवाओं के लिए धन्यवाद देने के लिए उनका स्केच बनाकर उन्हें भेंट किया. स्थानीय कलाकार अरुण कुमार ने डीसी को बताया कि वे ड्रीम डॉट कॉम के सहयोग से काम कर रहे हैं. अपनी स्केच देखकर डीसी काफी खुश हुए.

मौके पर उपायुक्त सूरज कुमार ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि कोई मेरा ऐसा अद्भुत स्केच बना सकता है. उन्होंने संस्था के भविष्य की योजनाओं के बारे में ड्रीम डॉट कॉम के संस्थापक और निदेशक अक्षय अग्रवाल के साथ चर्चा भी की. डीसी ने कई व्यावहारिक सुझाव दिए और उन्हें ड्रीम के भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं. युवा समाजसेवी माोहित शाह भी इस मौके पर मौजूद थे. यह चित्र भारत के 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर डीसी को उपहार में दिया गया, जो उन लोगों के लिए एक समर्पण है जो लगातार देश की सेवा कर रहे हैं.

ये भी पढ़े-पलामू: कुख्यात माओवादी अभिजीत यादव की एक करोड़ की संपत्ति जब्त, ईडी की कार्रवाई

ड्रीम डॉट कॉम एक उत्कृष्ट कला बाजार है, जहां दुनिया भर के प्रतिभाशाली कलाकारों को अपनी कलाकृतियों को सुर्खियों में लाने का मौका मिलता है और कला के संग्रहकर्ताओं को अपने संग्रह में सबसे विशिष्ट कला जोड़ने के लिए मिलता है. जमशेदपुर स्थित इस स्टार्टअप की स्थापना अक्षय अग्रवाल ने कोरोना महामारी के बीच इस बात को ध्यान में रखते हुए की थी. शहर के लगनशील कलाकारों को परिस्थितियों की गंभीरता के बावजूद अपने जुनून को जारी रखने में मदद करने की आवश्यकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details