जमशेदपुर: टाटा स्टील कर्मचारियों की एरियर से संबंधित फिटमेंट स्लिप उन्हें ऑनलाइन भेज दी गई है. प्रबंधन ने कंपनी के साढ़े तेरह हजार कर्मचारियों का एरियर स्लिप मंगलवार को ऑनलाइन जारी कर दिया है. कर्मचारियों में इसे लेकर काफी खुशी का माहौल है. कर्मचारी अपनी राशि का हिसाब करने में जुट गए हैं.
वहीं 600 वैसे कर्मचारी जो साल 2018 जनवरी या उसके बाद से कंपनी में नियुक्त हुए हैं. उन्हें इस ग्रेड रिवीजन समझौता के अनुसार एक ईयर का लाभ नहीं मिला है. यह मामला ग्रेड रिवीजन के बाद भी उठा था, उस दौरान यूनियन की ओर से आश्वासन दिया गया था कि प्रबंधन से बात की जाएगी बल्कि फिटमेंट स्लीप के बाद आने के कुछ दिन पहले तक यह बात कही जाती रही कि प्रबंधन से बात हो रही है जबकि सच्चाई है कि प्रबंधन यूनियन को इस मांग को मानने से इनकार कर दिया था. इसकी जानकारी कर्मचारियों को नहीं थी और उन्हें भी एरियर मिलने की आशा थी लेकिन अब इस उम्मीद पर विराम लग गया है.