झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

आर्म्स सप्लाई करने वाला युवक गिरफ्तार, कोल्हान डीआईजी के निर्देश पर जिला पुलिस की कार्रवाई

जमशेदपुर में अपराधियों को आर्म्स सप्लाई करने वाले युवक प्रबीर सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. युवक की निशानदेही पर पुलिस ने 4 देसी कट्टा, 2 पिस्टल, 15 जिंदा कारतूस, 3 खोखा और 2 मोबाइल बरामद किया है. दरअसल, पिछले दिनों ही कोल्हान डीआईजी ने बैठक कर सभी पुलिस अधिकारियों को आर्म्स सप्लाई करने का निर्देश दिया था जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है.

Arms supplier arrested in Jamshedpur
आर्म्स सप्लाई करने वाला युवक गिरफ्तार

By

Published : Dec 17, 2020, 6:17 PM IST

जमशेदपुरः जिला पुलिस ने अपराधियों को आर्म्स सप्लाई करने वाले एक युवक प्रबीर सिंह को मानगो थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. मामले का खुलासा करते हुए जिला के एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार प्रबीर सिंह मोस्टवांडेड अपराधी प्रदीप सिंह का भाई है जो व्हाट्सएप में कोड के जरिए अपराधियों को आर्म्स सप्लाई किया करता था.

देखें पूरी खबर

पुलिस ने प्रबीर सिंह की निशानदेही पर 4 देसी कट्टा, 2 पिस्टल, 15 जिंदा कारतूस, 3 खोखा और 2 मोबाइल बरामद किया है. पिछले दिनों कोल्हान डीआईजी ने बैठक कर सभी पुलिस अधिकारियों को आर्म्स सप्लाई करने वाले की पहचान कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था, जिसके बाद जमशेदपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सफलता पाई है.

ये भी पढ़ें-स्कूल खोलने के आदेश के बाद बच्चों के आने पर असमंजस बरकरार, जानें क्या है वजह

पूरे मामले का खुलासा करते हुए जिला के एसएसपी डॉ एम तमिल वाणन ने बताया कि प्रबीर सिंह मोस्टवांटेड अपराधी प्रदीप सिंह का भाई है जो कानवाई चालक है. दिल्ली में कानवाई पहुंचाने के बाद वो ट्रेन से वापस लौटता था. मानगो के डिमना रोड में रहने वाला अमरजीत पांडेय प्रबीर सिंह को आर्म्स उपलब्ध कराता था और प्रबीर सिंह अपराधियों से व्हाट्सअप के जरिए कोड के आधार पर डील करता था और आर्म्स उन तक पहुंचाता था.

एसएसपी ने बताया कि प्रबीर सिंह का कोई पुराना आपराधिक इतिहास नहीं है लेकिन प्रबीर सिंह के साथ छह अन्य साथी हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि आर्म्स कहां से लाया जाता था और अब तक कितने अपराधियों को आर्म्स सप्लाई किया गया है इसका पता लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details