जमशेदपुर: लौहनगरी के सिदगोड़ा सूर्य मंदिर में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया. तालाबों और सरोवरों में उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिनों से चली आ रही आस्था का महापर्व छठ शांति सौहार्द के साथ संपन्न हो गया.
भक्तिमय हुआ पूरा वातावरण
भगवान भास्कर के उगते साक्षात रूप को अर्घ्य देने तड़के 3:00 बजे से ही छठ व्रतियों की भारी तादाद सूर्य धाम मंदिर, मानगो के स्वर्णरेखा नदी तट पर देखने को मिली. गाजे-बाजे और आतिशबाजी के बीच छठी मईया की मनमोहक गीतों से पूरा वातावरण सूर्य देव की भक्ति के सागर में डूबा दिखा.