जमशेदपुर: राज्य में लागू स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की गाइडलाइन का अनुपालन का जायजा लेने के उद्देश्य से जिला उपायुक्त सूरज कुमार, एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन, एएसपी कुमार गौरव जमशेदपुर शहर में विभिन्न थाना क्षेत्र का निरीक्षण करने निकले. इस दौरान वरीय पदाधिकारियों ने खडंगाझार, बारीडीह, बिरसानगर, सिदगोड़ा व साकची थाना क्षेत्र का निरीक्षण किया और सड़क पर मिले लोगों से बाहर निकलने का कारण जाना. वहीं अनावश्यक बाहर घूम रहे लोगों को फटकार लगाते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी.
ये भी पढ़ें-झारखंड से बंधी इन राज्यों की सांसों की डोर, अब तक 39 हजार मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई
डीसी ने की अपील
इस मौके पर उपायुक्त सूरज कुमार ने कहा कि मजबूत इच्छाशक्ति और राज्य सरकार की गाइडलाइन का अनुपालन करने, अनुशासन में रहने से पूर्वी सिंहभूम जिला कोरोना पर जल्द ही विजयी पा सकता है. इसके लिए जिलेवासियों से संपूर्ण सहयोग अपेक्षित है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस संकट में सभी जिलेवासी धैर्य व अनुशासन बनाकर रहें.
वर्तमान परिस्थितियों से सभी को मिलकर निपटना है. उन्होंने कहा कि हम सभी को खुद भी प्रयास करना होगा और सरकारी गाइडलाइन के अनुरूप हमें जो एहतियात बरतनी है, उसका ईमानदारीपूर्वक पालन करना है. मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें, सेनेटाइजर या साबुन -पानी से हाथों की सफाई करते रहें, ताकि संक्रमण से बचा जा सके.
कोरोना को लेकर पैनिक होने की जरूरत नहीं
एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने कहा कि पैनिक होने की जरूरत नहीं है. सावधानियां बरतें और अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें. सरकारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने से जल्द ही हमारा जिला संक्रमण मुक्त होगा. स्थानीय पुलिस प्रशासन व राज्य सरकार आम जनता के साथ है. कोरोना योद्धा संक्रमित व्यक्तियों को तमाम सुविधाएं प्रदान करने में जुटे हैं. आमजन धैर्य रखें और किसी भी लक्षण या शारीरीक अस्वस्थता पर चिकित्सकों व स्वास्थयकर्मियों से सलाह लें.