झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / city

लौहनगरी के छात्रों ने लहराया परचम, 99 फीसदी अंक लाकर अनिकेत बना दूसरा स्टेट टॉपर - आईसीएसई का रिजल्ट

जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित लोयला स्कूल में पढ़ने वाले 10वीं के छात्र अनिकेत आनंद 99 फीसदी अंक लाकर दूसरा स्टेट टॉपर बन गया है. अनिकेत ने कहा कि वह आईआईटी की पढ़ाई कर अपने देश के लिए काम करेगा.

Aniket of jamshedpur became second state topper
अनिकेत को मिठाई खिलाते परिजन

By

Published : Jul 11, 2020, 6:46 AM IST

जमशेदपुरः बिष्टुपुर स्थित लोयला स्कूल में पढ़ने वाले 10वीं के छात्र कदमा के रहने वाले अनिकेत आनंद को आईसीएसई के रिजल्ट में कुल 99 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं. 99 फीसदी अंक प्राप्त करने वाला अनिकेत आनंद झारखंड में दूसरा स्टेट टॉपर बन गया है. अनिकेत आनंद ने बताया कि वो आईआईटी की पढ़ाई कर अपने देश के लिए काम करेगा.

ये भी पढ़ें-उच्च शिक्षा विभाग और विवि के VC के साथ हुई ऑनलाइन चर्चा, कई मुद्दों पर विचार विमर्श

देश में सीआईएससीई ने आईसीएसई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट शुक्रवार के दिन जारी किया. दोपहर के बाद आई रिजल्ट में लौहनगरी के छात्रों का बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला. अनिकेत के पिता एएन चौधरी की जमशेदपुर में टाटा स्टील के जुस्को में कार्यरत है और मां बबिता चौधरी हाउस वाइफ हैं. अनिकेत को उसकी बड़ी बहन से काफी स्पोर्ट मिला है. अनिकेत का रिजल्ट सुनने के बाद उसके परिजनों ने उसे मीठा खिलाकर आशीर्वाद दिया है. परिवार में अनिकेत के रिजल्ट को लेकर खुशियां काफी खुशी है.

आपको बता दें कि जमशेदपुर की ही रहने वाली 10वीं की छात्रा अद्रिका घोष 99.4 फीसदी अंक लेकर झारखंड स्टेट टॉपर बनी है. अनिकेत दूसरा स्टेट टॉपर बना है. अनिकेत आनंद ने ईटीवी भारत को बताया है कि उसकी सफलता में उसके परिवार, टीचर, दोस्तों का पूरा सहयोग रहा है. वो आईआईटी करना चाहता है. क्या बनना है इसका फैसला अनिकेत ने अभी नहीं किया है. उसने बताया कि वो आईआईटी की पढ़ाई कर अपने देश के लिए काम करेगा. अनिकेत आनंद ने कहा है कि जिन छात्रों के अंक कम आए हैं वो निराश ना हों सफलता अंक से नहीं काबिलियत से मिलती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details