जमशेदपुर: जेईई अडवांस प्रवेश परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं. इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार खत्म हो गया और लौहनगरी के अनिकेत ने सौ फीसदी परसेंटाइल के साथ झारखंड में टॉप किया है.
JEE Advanced Result 2019: झारखंड में टॉपर बना अनिकेत, देशभर में मिला 29वां स्थान - JEE Advanced Result 2019
जेईई एडवांस परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं. इस बार झारखंड जमशेदपुर के अनिकेत को देशभर में 29वां स्थान मिला है. इसके साथ ही अनिकेत झारखंड में टॉपर बन गया है.
जेईई टॉपर अनिकेत
ये भी पढ़ें-गुमला: मोआवादियों ने युवक का किया अपहरण, जंगल में ले जाकर कर दी हत्या
बता दें कि जमशेदपुर के अनिकेत को देशभर में 29वां स्थान मिला है. इसके साथ ही अनिकेत के परिजन गर्व और खुशी से फूले नहीं समा रहे.
Last Updated : Jun 14, 2019, 4:18 PM IST