जमशेदपुरः झारखंड सरकार में पूर्व मंत्री और चंदनकियारी से भाजपा विधायक अमर कुमार बाउरी बुधवार को जमशेदपुर पहुंचे. इसे दौरान उन्होंने पत्थलगड़ी विरोधियों की हत्या की कड़ी निंदा की और सरकार को आड़े हाथों लिया.
चाईबासा में पत्थलगड़ी के विरोध में सात लोगों की हत्या मामला चारों तरफ फैल गई है. घटना के बाद जहां कड़ी कार्रवाई की बात कही जा रही है, वहीं बीजेपी विधायक अमर बाउरी ने हेमंत सरकार को आड़े हाथों लिया है. उनका कहना है कि झारखंड में महागठबंधन की सराकर बने 1 महीना भी नहीं हुआ और इस तरह की घटना शुरू हो गई है.
अमर बाउरी ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन अगर इस तरह की घटनाएं होती है तो निश्चित तौर पर सरकार और प्रशासन पर सवाल खड़ा किया जाएगा. राज्य में दो साल पहले पत्थलगड़ी आंदोलन के दौरान दर्ज मामले वापस लिए गए. राज्य के वर्तमान सरकार ने बिना किसी जांच के दर्ज मामले वापस हो गए.
ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन उपराजधानीवासियों को 25 जनवरी को देंगे खास सौगात, लोगों में हर्ष
वहीं, पत्थलगड़ी का विरोध कर रहे गांव के उप मुख्य सहित सात लोगों की विशेष रूप से हत्या कर दी गई है, जो अपने आप में कानून पर कई सवाल खड़ा करती है. राज्य सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द इस पर कदम उठाए और दोषियों को पकड़े. इसके साथ ही लोगों के बीच एक संदेश जाना चाहिए कि कानून को हाथ में लेने वाले किसी भी लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.